Rajat Dalal: Bigg Boss 18 के बाद रजत दलाल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फैंस के बीच उनकी दीवानगी किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। वही इस सबके बीच बैटलग्राउंड शो मेंटोर के तौर पर नजर आने वाले Rajat Dalal ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गरीबों के मसीहा बने हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो उनके फैंस के दिल को जीतने के लिए काफी है जिसमें वह गरीबों को खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया और अपने अंदाज से लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
गरीबों को खाना बांट रहे रजत दलाल की दिखी नेकी
वीडियो को शेयर करते हुए Battleground मेंटोर ने कैप्शन में लिखा, “अच्छे बुरे बाद में बनना पहले इंसान बनो।” दिलचस्प बात यह है कि इसके साथ ही उन्होंने गोरिल्ला गैंग हैशटेग का भी प्रयोग किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेशन के पास लेट हुए लोगों को वह खाना बनते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा हर ऑटो वाले के पास जाकर वह खाना दे रहे हैं गरीबों को खाना देने और अपनी दरियादिली से Rajat Dalal चर्चा में आ गए और इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें दिल से सलामी दे रहे हैं।
सामाजिक कार्यों से Rajat Dalal जीत लेते हैं दिल
रजत दलाल अपने सामाजिक कार्यों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और ऐसे में गरीबों को खाना खिलाने का काम कर निश्चित तौर पर उन्होंने लोगों को एक बार फिर दीवाना बना दिया है। फैंस इस वीडियो को देखकर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा जीवन की सबसे बड़ी कमाई यही है मानवता की सेवा तो लोग उन्हें दिल से दुआएं देते हुए नजर आए हैं। कुछ लोग उनके डाउन टू अर्थ बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में नजर आने के बाद से Rajat Dalal फैंस के बीच लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं तो वहीं रुबीना दिलैक के साथ उन्हें बैटलग्राउंड में मेंटोर के तौर पर देखा गया था।