Home मनोरंजन ‘बाबू सरकारी नौकरी…’ Wamiqa Gabbi को क्या हमेशा के लिए अपना बना...

‘बाबू सरकारी नौकरी…’ Wamiqa Gabbi को क्या हमेशा के लिए अपना बना पाएंगे Rajkummar Rao! Bhool Chuk Maaf ट्रेलर देख फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Rajkummar Rao: वामिका गब्बी और राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ का ट्रेलर जारी किया गया जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे।

Rajkummar Rao
Photo Credit- Screen Grab From x Rajkummar Rao

Rajkummar Rao: राजकुमार राव और वामिका गब्बी लोगों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और ऐसे में भूल चूक माफ ट्रेलर जारी किया गया। इसे देखने के बाद शायद आप भी टाइम लूप में फंस जाएंगे। ट्रेलर आपको गुदगुदाने के लिए काफी है और यही वजह है कि फैंस इसे देखने के बाद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। जहां Rajkummar Rao अपनी एक्टिंग से लोगों से दिल जीतते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ Wamiqa Gabbi के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री ने इसे निश्चित तौर पर ट्रेंड में लाने में कोई कसर नहीं रहने दिया। आइए देखते हैं Bhool Chuk Maaf Trailer देख क्या बोल रहे हैं सोशल मीडिया पर फैंस।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की केमिस्ट्री भूल चूक माफ ट्रेलर को बनाती है जबरदस्त

Bhool Chuk Maaf Trailer को देखने के बाद इतना तय है कि Wamiqa Gabbi को पाने के लिए Rajkummar Rao पूरी जद्दोजहद करते हुए दिखे हैं। जहां पहले तितली यानी वामिका के साथ शादी करने के लिए उन्हें सरकारी नौकरी के लिए मेहनत करनी पड़ती है और फिर बाद में वह मंदिरों में मन्नतें मांगते हुए नजर आते हैं। सरकारी नौकरी और मन्नतों के बाद भी क्या वह वामिका से शादी कर पाएंगे। ट्रेलर में खास ट्विस्ट यह दिखाया गया है कि हल्दी का दिन बीत नहीं रहा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की शादी की तारीख नहीं आ रही है। इसके बीच टाइम लूप में फंसे एक्टर नजर आ रहे हैं।

भूल चूक माफ ट्रेलर को देख क्या कहना है Wamiqa Gabbi और Rajkummar Rao के फैंस

Bhool Chuk Maaf Trailer को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “सरकारी जॉब का चक्कर बाबू भैया नौकरी हुई तो तितली तुम्हारी।” राजकुमार राव और Wamiqa Gabbi के लिए एक यूजर ने कहा बाबू सरकारी नौकरी बहुत मुश्किल है। तो एक यूजर ने कहा रेड 2 की तो लग गई सेकंड वीक से। एक ने कहा मस्त है तो एक ने लिखा फन राइड मूवी। यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देखे हैं।

9 मई 2025 को वामिका गब्बी और Rajkummar Rao की भूल चूक माफ रिलीज होने वाली है। स्त्री 2, स्काई फोर्स और छावा जैसी फिल्मों के बाद दिनेश विजन और Maddock Films भूल चूक माफ से तबाही मचाने के लिए आ रही है। यह फिल्म करण शर्मा के निर्देशन में बनी है।

Exit mobile version