Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनWamiqa Gabbi के लिए SRK बने Rajkummar Rao! Bhool Chuk Maaf सॉन्ग...

Wamiqa Gabbi के लिए SRK बने Rajkummar Rao! Bhool Chuk Maaf सॉन्ग ‘कोई ना’ को देख फैंस छोड़ पत्रलेखा भी हुई क्लीन बोल्ड

Date:

Related stories

Rajkummar Rao: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान को कहते हैं लेकिन वामिका गब्बी के साथ भूल चूक माफ सॉन्ग ‘कोई ना’ में राजकुमार राव को देख शायद आपकी सोच बदल सकती है। यहां दोनों के बीच की केमिस्ट्री निश्चित तौर पर लोगों को दीवाना बना रही है। हरनूर के साथ श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर आप इसे बार-बार प्ले करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। Wamiqa Gabbi के साथ Rajkummar Rao की जोड़ी फैंस के बीच चर्चा में आ गई है। ‘Koi Naa’ सॉन्ग काफी रोमांटिक है जहां खुद एक्ट्रेस राजकुमार राव की तुलना शाहरुख से करती है तो Patralekha भी प्यार लुटाती हुई नजर आई।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी के कोई ना सॉन्ग को देख प्यार लुटाएंगे आप

Bhool Chuk Maaf Song Koi Naa की बात करें तो यहां 2 मिनट 51 सेकंड में Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi के क्यूट रोमांस पर आप फिदा हो जाएंगे। इतना ही नहीं इसकी शुरुआत होती है एक्टर से जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि शादी के बाद भी तुम मत बदलना जिस पर वामिका गब्बी कहती है, “आज तो बहुत शाहरुख खान बन रहे हो।” शाहरुख खान से राजकुमार राव के रोमांस की तुलना निश्चित तौर पर कोई ना सॉन्ग को और भी स्पेशल बनाता हैं।

Bhool Chuk Maaf सॉन्ग कोई ना में Rajkummar Rao और वामिका गब्बी की फैन हुई पत्रलेखा

Wamiqa Gabbi के साथ राजकुमार राव भूल चूक माफ सॉन्ग ‘Koi Naa’ में जबरदस्त केमिस्ट्री और रोमांस से निश्चित तौर पर ट्रेंड में आ गए हैं। गाने को सुन ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद एक्टर की पत्नी Patralekha भी प्यार लुटाती दिखी और इस गाने पर हार्ट इमोजी शेयर करती नजर आई। कहने में कोई शक नहीं है कि यह गाना फैंस को क्रेज़ी बना देने के लिए काफी है क्योंकि कमेंट में सब प्यार की बरसात करते हुए दिखे हैं। फिल्म की कहानी अलग है जहां Rajkummar Rao वामिका गब्बी के साथ शादी का इंतजार करते हैं लेकिन वह टाइम के लूप में फंसे हैं। अब ऐसे में 9 मई को उनकी शादी होती है या नहीं इसके लिए रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories