गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनक्या Shahid Kapoor की फिल्म से Rajkummar Rao ने चुराई Raaj Karega...

क्या Shahid Kapoor की फिल्म से Rajkummar Rao ने चुराई Raaj Karega Maalik Song की धुन? Manushi Chillar की धमाकेदार डांस देखने के बाद भी लोग उड़ा रहे मजाक

Date:

Related stories

Rajkummar Rao: राजकुमार राव फिल्हाल अपनी फिल्म Maalik को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जहां वह मानुषी छिल्लर के साथ धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस सब के बीच मानुषी के साथ Rajkummar Rao का नया गाना ‘राज करेगा मालिक’ जारी किया गया। इसे देखने के बाद यूजर्स मजाक उड़ाने लगे और इसे शाहिद कपूर की फिल्म की कॉपी बताने लगे। Raaj Karega Maalik Song की धुन सुनने के बाद लोगों को ‘हमारी शादी में’ गाने की याद आ गई है। लोग इसे लेकर चटकारे लेने लगे जबकि मालिक सॉन्ग में लाल परी बनी हुई मानुषी तहलका मचा रही हैं।

Manushi Chillar संग राज करेगा मालिक सॉन्ग से राजकुमार राव ने उड़ाया गर्दा

Raaj Karega Maalik Song को शेयर करते हुए Rajkummar Rao ने लिखा, “आवाज बढ़ाएं क्योंकि अब राज करेगा मालिक। मालिक 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। राज करेगा मलिक गाने की बात करें तो इसमें मानुषी छिल्लर लहंगा चोली में जबरदस्त नजर आ रही है। उनकी खूबसूरती के साथ-साथ धमाकेदार डांस देखकर आपकी नजरे नहीं हटने वाली है। वहीं गैंगस्टर बने हुए ऑल ब्लैक लुक में राजकुमार राव टशन दिखाते हुए नजर आए। इसमें उनका हटके अंदाज देखने लायक है। यह गाना निश्चित तौर पर आपको झूमने के लिए मजबूर कर सकता है।

Rajkummar Rao के राज करेगा मालिक सॉन्ग सुन क्या बोल रहे फैंस

राजकुमार राव की फिल्म से Raaj Karega Maalik Song को सुनने के बाद यूजर्स इस पर मजे लेने लगे और इसे विवाह फिल्म का गाना हमारी शादी में है अभी बाकी हफ्ते 4 की धुन बताने लगे। जहां एक यूजर ने कहा अगर मैं गलत नहीं हूं तो क्या यह म्यूजिक हमारी शादी में अभी बाकी हफ्ते चार से मिलती जुलती नहीं है। एक ने कहा स्योर नहीं हूं लेकिन ओपनिंग लिरिक्स कहीं ना कहीं दिमाग में हमारी शादी में अभी बाकी है हफ्ते चार से मिल रही है। बाकी यूजर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां फैंस इस गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

मालिक फिल्म को Rajkummar Rao अलग-अलग तरीके से प्रमोट कर रहे हैं और अब राज करेगा मलिक सॉन्ग चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories