बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनMaalik Trailer: 'इतनी गोली मारो कि प्रदेश…' विधायक बनने की जिद में...

Maalik Trailer: ‘इतनी गोली मारो कि प्रदेश…’ विधायक बनने की जिद में खून खराबा करते नजर आए Rajkummar Rao! Manushi Chhillar संग प्यार के बीच दिखा खौफ का माहौल

Date:

Related stories

Maalik Trailer: राजकुमार राव मालिक बनकर धमाल मचाने के लिए आ चुके हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म मालिक ट्रेलर जारी किया गया है। यह निश्चित ही किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। कहने में कोई दो नहीं है Rajkummar Rao एक बार फिर अपनी एक्टिंग से यह बताने में कामयाब हुए हैं कि आखिर क्यों उनकी एक्टिंग को देखने के बाद लोग कायल हो जाते हैं। ऐसे में पर्दे पर Manushi Chhillar संग एक बार फिर उन्हें जीवंत देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है। Maalik Trailer में मालिक बने राजकुमार राव ने तबाही मचा दी है। आइए देखते हैं मालिक ट्रेलर।

मजबूर बाप का मजबूत बेटा कैसे मालिक बनने का सपना करेगा पूरा

Rajkummar Rao ने Maalik Trailer को शेयर करते हुए कैपश्न में ने कहा, “जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा मजबूर बाप का मजबूत बेटा मालिक।” मलिक ट्रेलर की शुरुआत में आवाज आती है एक मजबूर बाप का बेटा हो तुम जो नहीं हो वह बनने की कोशिश मत करो मजबूत बेटा। फिर राजकुमार राव की आवाज आती है मजबूर बाप का मजबूत बेटा और आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा यह किस्मत है आपकी। ट्रेलर में एक तरफ पत्नी मानुषी छिल्लर को राजकुमार राव रिझाते दिखे तो दूसरी तरफ गैंगस्टर बने हुए अपने अंदाज से ट्रेलर में छाए रहे।

Maalik Trailer में धमाकेदार डायलॉग से Rajkummar Rao Manushi Chhillar संग उड़ाया गर्दा

मालिक ट्रेलर में विधानसभा की टिकट के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखे। राजकुमार राव एक जगह कहते हैं विधायक की कुर्सी ना जिंदगी भर चबूतरा पर चिपका नहीं रहेगा और अगर रहेगा भी तो चबूतरा काटकर निकालना आता है हमको। एक जगह पर वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि इतनी गोली मारो कि प्रदेश के इतिहास में आज तक ना चला हो। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में मानुषी छिल्लर और Rajkummar Rao की फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि Maalik Trailer में एक से बढ़कर एक डायलॉग है जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है लेकिन चीख पुकार, गोलीबारी और रोमांस के बीच क्या विधायक बनने की जंग राजकुमार राव जीत पाएंगे इसके लिए फिल्म रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories