Rajvir Jawanda: ‘शानदार’, ‘काली केमेरो’ और ‘मुच्छ ते माशूक’ जैसे सुपरहिट पंजाबी गानों पर लोगों को नचाने वाले जाने-मानें सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। 27 सितंबर को उनका एक्सीडेंट हुआ था। करीब 11 दिनों तो वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे। लेकिन 8 अक्टूबर को अचानक से उनकी मौत की खबर ने सभी को तोड़कर रख दिया।
Rajvir Jawanda की मौत का कराण?
इंडिया टीवी की रिपोर्टस के अनुसार, 35 साल के सिंगर का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के पिंजौर-नालागढ़ रोड पर हुआ था। सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए थे। इनसे बचने की वजह से राजवीर जवंदा की गाड़ी बोलेरो से टकरा गई। जिसकी वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया। पंजाबी सिंगर को करीब 10 दिनों से वेंटीलेटर पर रखा हुआ था। राजवीर के दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा था। जिसकी वजह से डॉक्टर्स को काफी चिंता थी। जिंदगी से लंबी लड़ाई लड़के के बाद आखिरकार राजवीर जवंदा की मौत हो गई।
राजवीर जवंदा की पत्नी ने रोका था
राजवीर जवंदा ने आखिरी सांस हिमाचल प्रदेश के फॉर्टिस हॉस्पिटल में ली थी। खबरों की मानें तो राजवीर को एक्सीडेंट वाले दिन उनकी पत्नी और मां रोक रही थीं। लेकिन वो अपनी बीएमडब्लू बाइक लेकर निकल गए और हादसे का शिकार हो गए। राजवीर की मौत से पूरा पंजाब दहल गया है। बड़े से बड़े पंजाबी लोग उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।