Rakesh Bedi: जहां एक तरफ धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचा रही है और हर दिन कमाई से रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ राकेश बेदी को लेकर कंट्रोवर्सी भी लगातार चर्चा में है जहां ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान 20 साल की सारा अर्जुन को कंधे पर किस करने को लेकर खूब बवाल जारी है। इस सब कंट्रोवर्सी के बीच हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान राकेश बेदी ने इसकी सच्चाई बताई है। लोगों के द्वारा फैलाई गई गलतफहमी बताते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जो ट्रोल करने वाले लोगों को झटका दे सकता है।
सारा अर्जुन के साथ रिश्ते की Rakesh Bedi ने बताई सच्चाई
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान राकेश बेदी कहते हैं कि सारा मेरी उम्र की आधी है और फिल्म में मेरी बेटी का रोल कर रही है। जब भी हम शूटिंग के दौरान मिलते थे तो वह मुझे गले लगती थी जैसे एक बेटी अपने पिता से मिलती है। हमारे बीच एक अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती थी जो आपको फिल्म में भी देखने को मिल सकती है। वहीं कंट्रोवर्सी को लेकर राकेश बेदी कहते हैं कि उस दिन भी कुछ अलग नहीं था लेकिन लोगों को वहां प्यार नहीं दिख रहा है। एक बुजुर्ग आदमी का एक जवान लड़की के लिए प्यार देखने वालों की आंखों में ही गड़बड़ी है तो क्या किया जा सकता है।
ट्रोल करने वालों को इग्नोर करना चाहते हैं राकेश बेदी
धुरंधर एक्टर राकेश बेदी इतने पर नहीं रुके और उन्होंने कहा कि भला वह पब्लिक स्टेज पर सारा अर्जुन के साथ गलत तरीके से क्यों मिलेंगे। खास कर तब जब वहां उनके माता-पिता भी मौजूद हो। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर लोग बढ़ा चढ़ा कर कुछ भी बोलते हैं और विवाद बना देते हैं। उन्होंने कहा कि वह सफाई नहीं देंगे क्योंकि उनका काम और ऑडियंस के साथ उनका कनेक्शन सब कुछ साफ कर देता है। उन्होंने ट्रोलिंग से ज्यादा फैंस के प्यार को तबज्जो दिया।
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान राकेश बेदी और सारा अर्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां धुरंधर एक्टर एक्ट्रेस के गले मिलते हुए नजर आते हैं लेकिन इस दौरान लोगों ने यह आरोप लगा दिया कि 71 वर्षीय एक्टर ने कंधे पर किस करते दिखे जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।






