Home मनोरंजन ‘Rakhi Sawant के नाम पर मस्जिद…’ ड्रामा क्वीन ने उर्वशी रौतेला की...

‘Rakhi Sawant के नाम पर मस्जिद…’ ड्रामा क्वीन ने उर्वशी रौतेला की उछाल दी इज्जत, ‘चड्डी’ लेकर खुशी मुखर्जी को खोजती आई नजर

Rakhi Sawant: राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में है जहां उर्वशी रौतेला पर निशाना साधते हुए अपने नाम पर मस्जिद बनाने की बात कह दी। वहीं दूसरी तरफ खुशी मुखर्जी की सरेआम चुटकी लेती हुई नजर आई। वीडियो वायरल हो रहा है।

Rakhi Sawant
Photo Credit- Google Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: उर्वशी रौतेला के नाम पर मंदिर वाले बयान को लेकर लोगों ने खूब मजे लिए थे लेकिन इस तक के बीच राखी सावंत मस्जिद को लेकर बेबाक हुई। उन्होंने यह कह दिया कि उनके नाम पर भी मस्जिद बननी चाहिए। ड्रामा क्वीन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खलबली मचा दी। हालांकि कंटेंट देने में माहिर राखी सावंत बेबाक होकर कैमरे पर कुछ भी बोलने से पीछे नहीं रहती है। ऐसे में उर्वशी रौतेला पर अक्सर निशाना साधा है। मस्जिद की बात भी उन्होंने उर्वशी के मंदिर वाले बयान पर ही दी है जो अब चर्चा में है। दूसरी तरफ हाथ में चड्डी लिए हुए राखी का वीडियो वायरल हो रहा है।

उर्वशी रौतेला को लेकर Rakhi Sawant के बिगड़ गए बोल

दरअसल राखी सावंत से कहा जाता है, “एक उर्वशी रौतेला के नाम पर मंदिर बन गया ऐसा उन्होंने कहा”। इस पर ड्रामा क्वीन मुंह बना लेती है और कहती है क्या किया कि की मंदिर बन गया तब तो मेरे नाम पर मस्जिद बन जाना चाहिए। वीडियो को देखकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं और अपने बयान से उर्वशी रौतेला पर ताना कसने में एक बार फिर राखी पीछे नहीं रही।

मल्लिका शेरावत के भी लोगों ने लिए मजे

वहीं दूसरी तरफ मल्लिका शेरावत के नो बोटोक्स रील्स को लेकर भी वह मुखर हुई। राखी सावंत कहती है कि मल्लिका यार हम दूध पीते बच्चे नहीं है तुमने कभी बोटोक्स नहीं करवाया। अच्छा हुआ तुमने यह नहीं बोला कि तुमने कभी वैक्स नहीं करवाया। ऊपर से नीचे पूरे बाल भर जाते तुम्हारे।ड्रामा क्वीन के द्वारा की गई ये बातें भी चर्चा में है।

हाथ में चड्डी लेकर राखी सावंत ने खुशी मुखर्जी को लेकर कहीं ये बात

इसके अलावा राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां हाथ में चड्डी लिए हुए राखी सावंत खुशी मुखर्जी पर निशाना साधती है। एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में पेंटी लिए हुए पहले पैप्स से पूछती है तुम लोगों ने चड्डी पहनी है या नहीं। इस दौरान वह कहती है कि मैं उसे चड्डी पहनाने के लिए आई हूं।

यह सच है कि राखी सावंत अपने हर एक अद्भुत बयान से चर्चा में आ जाती है और फिर विवादों की वजह बनती है।

Exit mobile version