Ram Gopal Varma: अगर बॉलीवुड के नामचीन और कंट्रोवर्शियल डायरेक्टर की बात करें तो राम गोपाल वर्मा का नाम टॉप पर है जिनके साथ बॉलीवुड के तमाम सितारे काम कर चुके हैं। इस सबके बीच उनकी आमिर खान के साथ तकरार कई दफा सुर्खियों में रही है जहां रंगीला फिल्म को लेकर दोनों के बीच अनबन की खबरें आई और आज तक उन्होंने एक साथ कभी भी फिल्मों में काम नहीं किया। हालांकि इस सबके बीच सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा इस बारे में बात करते हुए नजर आए लेकिन उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें आमिर खान के साथ इतने समय तक काम न करने का अफसोस है जिस पर उन्होंने जो जवाब दिया वह शॉकिंग है।
आमिर खान के साथ कभी काम नहीं कर सके राम गोपाल वर्मा
दरअसल राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि रंगीला की कहानी सुनने के बाद कुछ चीजों को लेकर आमिर खान असहमत थे लेकिन उन्होंने फिर भी फिल्म किया क्योंकि डायरेक्टर को इस फिल्म पर पूरा भरोसा था। जब यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई तब आमिर खान ने उनसे कहा कि मैं खुश हूं कि मैं गलत हुआ। इस पर राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि हमें नहीं पता होता है क्योंकि अगर मैं इसे आपके सुझाए तरीके से किया होता तो यह और अच्छी बन सकती थी।
वहीं अपने तनाव को याद करते हुए डायरेक्टर कहते हैं कि उन्होंने एक ऐसे शख्स को इंटरव्यू दिया था जिसका आमिर खान के साथ पहले कुछ मुद्दा रहा था। ऐसे में उस सीन के बारे में जब बात हुई तब मैंने कहा था कि आमिर का उसमें प्रदर्शन नहीं था प्रदर्शन तो वेटर के क्लोजअप में था जिस तरह से वह प्रतिक्रिया करता है वह कोई अभिनेता देता है और ऐसे में लोग हंसते हैं।
राम गोपाल वर्मा और आमिर खान की बढ़ी दूरियां
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि तकनीकी रूप से केवल तभी बोलते हैं जब आप उस क्षण को अलग से लेते हैं कि वेटर आमिर से बेहतर है। उस शख्स ने आर्टिकल में लिख दिया वेटर आमिर से बेहतर था: राम गोपाल वर्मा। ऐसे में आमिर खान मुझसे संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन मैं उपलब्ध नहीं था क्योंकि मैं शूटिंग के लिए आंध्र प्रदेश में था और ऐसे में आमिर खान को लगा कि मैं जवाब नहीं दे रहा था इसलिए मैंने ऐसा किया और छुपाने की कोशिश कर रहा था।
राम गोपाल वर्मा से आमिर खान ने की थी ये मांग
वहीं आमिर खान के साथ अपनी रिलेशनशिप भूलने के बारे में भी राम गोपाल वर्मा बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि करीब 10 साल के बाद हमारी मुलाकात पार्टी में हुई थी और हम अच्छे से मिले। जो गलतफहमियां दूर हो चुकी है। डायरेक्टर कहते हैं कि मैं इस बारे में खुद भी जाकर बात नहीं किया इसलिए ज्यादा समय लगा । वहीं आमिर खान ने उनसे पब्लिक बयान देने की भी बात कही थी लेकिन राम गोपाल वर्मा ने ऐसा नहीं किया। वह कहते हैं कि निश्चित रूप से मेरी गलती थी।
क्या आमिर खान संग काम न करने का है डायरेक्टर को अफसोस
जब राम गोपाल वर्मा से यह पूछा जाता है कि क्या आपको लगता है कि आमिर खान के साथ हुई इस गलतफहमी से आपने कई मौके गंवा दिए क्योंकि आप उनके साथ और भी काम कर सकते थे। इस पर डायरेक्ट कहते हैं कि “नहीं मुझे नहीं लगता है क्योंकि तकनीकी रूप से मैंने उसके बाद आमिर के साथ किसी फिल्म के बारे में कभी सोचा ही नहीं तो यही कारण है कि मैं उनसे कभी नहीं मिला।”
बता दें कि आमिर खान और राम गोपाल वर्मा ने रंगीला फिल्म में एक साथ काम किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
