Ranveer Allahbadia: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने पॉडकास्ट को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है हालांकि इस सब के बीच एक बार फिर वह चर्चा में आ गए लेकिन इस बार वजह वह खुद हैं। दरअसल हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय करने के लिए वह गोवा गए लेकिन इस दौरान उनके साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसके बारे में शायद उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। वह गोवा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय करने तो पहुंचे लेकिन वह डूबते डूबते बचे। इस बात की जानकारी खुद Ranveer Allahbadia ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी है।
Ranveer Allahbadia को समंदर में तैरना पड़ा भारी
रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में एंजॉय करते हुए नजर आए। एक वीडियो में समंदर में तैराकी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने रणवीर को हिला कर रख दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ” गोवा से आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं या मेरे जीवन का सबसे घटना पूर्ण क्रिसमस रहा है। इस लेख को लिखने में मैं कमजोर कर रहा हूं। हम अब बिल्कुल ठीक हैं लेकिन कल शाम 6 बजे करीब मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक छोटी सी परिस्थिति से बचाया जाना था। हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है मैं बचपन से ही ऐसा करते आया हूं लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए।”
Ranveer Allahbadia की किसने बचाई जान
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे लिखा, “हमारे साथ पहले भी ऐसा हुआ है लेकिन मेरे साथ कभी कोई और नहीं रहा था। अकेले तैर कर बाहर निकलना आसान होता है किसी और को अपने साथ कर खींच कर बाहर लाना बहुत मुश्किल। 5 से 10 मिनट की मशक्कत के बाद हमने मदद के लिए आवाज दी और पास में तैर रहे पांच लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया। हम दोनों बहुत अच्छे तैराकी हैं लेकिन प्रकृति का प्रकोप है कि यह किसी न किसी समय अपनी सीमाओं की परीक्षा लेता है।”
पानी में गर्लफ्रेंड के साथ जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे Ranveer Allahbadia
रणवीर अल्लाहबादिया इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में एक समय ऐसा भी आया जब मैं बहुत सारी पानी को को पी लिया था और धीरे-धीरे बेहोश होने लगा। तभी मैं मदद के लिए चिल्लाने का फैसला लिया लहरों में एक ऐसा भूचाल आया कि हम दोनों को गिरा दिया और जब हमें इस बात की खबर हुई तो हम दोनों ही पानी में डूबने के समय संघर्ष कर रहे थे। हम दोनों को बचाने वाले आईपीएस अधिकारी पति और आईआरएस अधिकारी पत्नी के परिवार के प्रति गहरा आभार। हमने पूरी घटना के दौरान ईश्वर की सुरक्षा महसूस की हम जीवित होने के लिए कृतज्ञता से भरे हुए हैं।”
जिंदगी को लेकर बदला Ranveer Allahbadia का नजरिया
रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे कहा कि “ऐसा महसूस होता है कि इस एक जीवन के अनुभव ने जीने के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।” इसके साथ ही रणवीर ने यह भी कहा कि “यह मेरे गोवा की एक बहुत ही यादगार छुट्टी रही है। गुप्त मूर्तियों की खोज से लेकर जीवन मृत्यु की बाधा को छूने तक। मुझे लगता है कि 2025 पहले से कहीं ज्यादा ब्लेस्ड होने वाला है। हम एक वजह के लिए जीते हैं जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया।” रणवीर अल्लाहबादिया के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं.।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं