Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनRasha Thadani: Azaad फिल्म की रिलीज़ से पहले ही राशा ठडानी ने...

Rasha Thadani: Azaad फिल्म की रिलीज़ से पहले ही राशा ठडानी ने मानी हार, खुद को बताया Confuse! जाने क्यों

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Rasha Thadani की फिल्म आज़ाद इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। मगर फिल्म के रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस राशा थडानी एक फन चैलेंज में हार गई है। इतना ही नहीं फन चैलेंज हारने के बाद Azaad एक्ट्रेस ने खुद को कंफ्यूज़ भी कह दिया है। आइए जानते है कि आखिर किस फन चैलेंज में राशा थडानी को हार का सामना करना पड़ा। और साथ ही जानेंगे हम पूरे चैलेंज के बारे में।

फन टास्क में हार गई Rasha Thadani

दरअसल यूट्यूब चैनल फिल्मीज्ञान के वीडियो में Rasha को एक फन टास्क दिया गया था। फन टास्क के दौरान राशा को ये बताना था कि कौन सा प्रोडक्ट सस्ता है और कौन सा महंगा। टास्क के दौरान Azaad एक्ट्रेस से 5 सवाल पूछे गए। राशा ठडानी ने केवल एक सवाल का जवाब ही सही दिया और वो ये फन टास्क हार गई। टास्क हारने के बाद एक सवाल पर एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में खुद को कंफ्यूज़ भी बता डाला।

Watch This Video

Azaad एक्ट्रेस ने क्यो कहा खुद को कनफ्यूज़?

दरअसल टास्क के दौरान जवाब देने से पहले Rasha Thadani से पूछा गया कि आप श्योर तो है। जवाब में आजाद एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं मैं श्योर नहीं हूं। जिसके बाद इंटरव्यूअर ने राशा ठडानी को उनके फिल्म Azaad के कैरेक्टर का हवाला देते हुए कहा कि “जानकी श्योर होती है।” जवाब में राशा ठडानी ने कहा कि “जानकी श्योर है मगर राशा ठडानी कंफ्यूज़ है।”

बता दे कि Rasha Thadani जल्द ही अजय देवगन और अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद में नज़र आएँगी। फिल्म Azaad के रिलीज़ से पहले फिल्म के गाने में राशा ठडानी के परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया है। जिसके बाद से ये माना जा रहा है कि राशा ठडानी की फिल्म आज़ाद से बॉलीवुड में एक अच्छी शुरुआत होने वाली है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories