Home मनोरंजन ‘गर्मी बढ़ने वाली है…’ Rasha Thadani की Azaad फिल्म के Song Uyi...

‘गर्मी बढ़ने वाली है…’ Rasha Thadani की Azaad फिल्म के Song Uyi Amma ने मचाई खलबली, बोल्ड टीजर देख फैंस बोले- ‘उफ्फ फायर ‘

Rasha Thadani: राशा थडानी की फिल्म आजाद से उनका एक और गाना हुई अम्मा रिलीज होने के लिए तैयार है जिसका टीजर देखने के बाद यह तय है कि तबाही मचाने की फुल ऑन तैयारी है।

0
Rasha Thadani
Credit- Instagram Grab Rasha Thadani

Rasha Thadani: किसी समय में ग्लैमरस अंदाज से फिल्मों में जान बन गई थी रवीना टंडन और अब उनके नक्शेकदम पर बेटी राशा थडानी आगे बढ़ने वाली है। सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म आजाद का एक गाना चर्चा में आ गया है जिसमें डेब्यू से ही धमाका करने की तैयारी में में स्टार किड लग रही है। ‘उई अम्मा’ का टीजर जारी किया गया जो वाकई काफी जबरदस्त है। इसमें Rasha Thadani अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया का तापमान गर्म करती दिखाई दे रही है। कहने में दो राय नहीं है कि रवीना टंडन की बेटी Aaman Devgan के साथ फुल ऑन धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Rasha Thadani के Azaad फिल्म के Song Uyi Amma ने बरपाया कहर

जहां तक इस Uyi Amma Teaser की बात करें तो इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “कल गर्मी बढ़ने वाली है इसे महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि उई अम्मा कल रिलीज होगी। 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर Azaad के रोमांच को देखिए।” जहां तक बात करें राशा थडानी के उई अम्मा टीजर की तो कुछ ही सेकंड के क्लिप में Rasha Thadani छाई हुई है और उनके एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन को देख आप भी यही कहेंगे उई अम्मा। इस क्लिप में राशा थडानी रेड रिवीलिंग ड्रेस में जबरदस्त डांस के साथ गजब एक्सप्रेशन देती हुई नजर आई है।

फैंस ने जाहिर की Rasha Thadani के Azaad फिल्म के Song Uyi Amma

अमन देवगन संग आजाद फिल्म के उई अम्मा गाने में राशा थडानी को देखने के बाद यह जाहिर है कि वह धमाल मचाने वाली है। आजाद फिल्म का गाना निश्चित तौर पर Rasha Thadani के फैंस इंतजार करेंगे और सोशल मीडिया पर हलचल जारी हो गई है। एक यूजर ने लिखा उई अम्मा तो दूसरे ने कहा वाह फायर एक ने कहा इंतजार नहीं कर सकता तो कुछ यूजर्स राशा थडानी की डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

जहां तक बात करें Rasha Thadani की Song Uyi Amma से परे Azaad की तो इसमें वह अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ दिखाई देने वाली हैं। सके अलावा फिल्म में Ajay Devgn खुद भी नजर आएंगे। अब ऐसे में 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म से पहले 4 जनवरी 2025 का लोग इंतजार करेंगे जब यह गाना रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version