Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनChhava एक्टर Vicky Kaushal के गाने पर थिरकती नज़र आई Rasha Thadani!...

Chhava एक्टर Vicky Kaushal के गाने पर थिरकती नज़र आई Rasha Thadani! कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को इसलिए किया धन्यवाद

Date:

Related stories

एक्ट्रेस Rasha Thadani के डांस मूव के लोग दिवाने है। फिल्म आज़ाद का गाना ऊई अम्मा पर राशा के डांस की सबने तारीफ की थी। वही अब हाल ही में एक्ट्रेस की एक और वीडियो सामने आई है। वीडियो में राशा थडानी Chhava एक्टर विकी कौशल के गाने पर डांस करती नज़र आ रही है। फिल्म छावा के एक्टर Vicky Kaushal के गाने पर राशा थडानी के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे है। साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे है. आइए एक नज़र डालते है राशा के डांस वीडियो पर।

Rasha Thadani के डांस ने लोगो के उड़ाए होश

दरअसल राशा थडानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए राशा थडानी ने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को आजाद के ऊई अम्मा गाने के लिए धन्यवाद किया है। साथ ही Chhava एक्टर विकी कौशल का मशहूर गाना तौबा तौबा पर डांस करती नज़र आई है। बता दे कि एक्ट्रेस द्वारा छावा ज्वारा Vicky Kaushal के गाने पर डांस को लोग खूब पसंद कर रहे है। और उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। फैन्स Rasha Thadani को योग्य बता रहे है। और उनको प्यार दे रहे है।

Watch This Video

फिल्म आज़ाद में लोगो ने राशा को दिया प्यार

जानकारी के लिए बता दे कि राशा थडानी हाल ही में फिल्म आज़ाद में नज़र आई थी। फिल्म आज़ाद से राशा ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाी नही कर पाई है। मगर बावजूद इसके लोग Rasha Thadani को खूब पसंद कर रहे है. वही बात अगर Vicky Kaushal की करे तो विकी की फिल्म Chhava को इसी महीने 14 तारीख को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के रिलीज़ का फैन्स इंतज़ार कर रहे है। वही विकी के गाने पर राशा के डांस को खूब प्यार दे रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories