Viral Video: ट्रेन के वायरल वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इन वीडियो में कभी अधिकारियों की गलती सामने आती है तो, कभी यात्रियों की मनमानी दिख जाती है। आज का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक लड़का TTE का वीडियो बना रहा होता है, लेकिन तभी टीटीई साहब को गुस्सा आ जाता है और वह नियम कानून के बारे में ज्ञान देने लग जाते हैं। जिस तरह से रेलवे अधिकारी खुलेआम बोल रहा है कि, टीटीई का वीडियो बनाने पर 7 साल की जेल होती है वो, लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। अब इस वीडियो को देख यूजर्स रेल अधिकारी को ही फर्जी बताने लगे हैं।
वीडियो बनाने पर TTE साहब को आया गुस्सा
इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल पर 1 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘भारतीय रेलवे में टीटीई और यात्री के बीच झड़प, पैसे लेकर यात्रियों को सीट देते हुए टीटीई पकड़ा गया।’ ये Viral Video है तो कुछ ही सेकंड का लेकिन काफी कुछ बयां करता हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक टीटीई ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ बैठे दिख रहा है। उसे देखकर लगता है कि, वह शायद टिकट बना रहा है। लेकिन, तभी सरकारी अधिकारी की नजर वीडियो बनाने वाले लड़के पर पड़ जाती है और वह कानून का ज्ञान देते हुए कहने लग जाता है कि, ऑन डयूटी रेलवे कर्मचारी की वीडियो बनाना जुर्म है और 7 साल की सजा है। इस पर लड़का बोलता है कि, कहां पर लिखा है ये बताओ.. इस पर टीटीई जवाब देता है कि, आ चल तुझे दिखाता हूं। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है जो कि, अब काफी वायरल हो रही है।
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
ये किस रेलवे स्टेशन और कौन सी ट्रेन की वायरल वीडियो है, इसे लेकर कोई भी जानाकारी तो उपलब्ध नहीं है। है लेकिन इसे आज ही X पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर थोड़ी ही देर में 1 लाख 15 हजारे से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर मजे लेते हुए लिखता है कि, रिश्वत लेना टीटीई का हक है। दूसरा लिखता है कि, “यह कमाल का कॉन्फिडेंस है टीसी साहब का एक तो बढ़िया पैसे लेकर सीट देंगे फिर वीडियो बनाने पर नया नियम कायदे कानून लगा देंगे नियम तो यह है कि अगर आप रिश्वत लेते पकड़े गए तो आपको 7 साल की सजा और ₹10000 जुर्माना है, बाकी सलूट है उसे बंदे को जिसने वीडियो बनाकर डाली हमें सच्चाई तो पता चली।”