Rashmika Mandanna: Pushpa, छावा और एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आने वाली रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है और वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म मैसा जिसका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इस लुक में निश्चित तौर पर Rashmika Mandanna पहचान में नहीं आ रही है और उनके स्क्रिप्ट सेलेक्शन को लेकर फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। Mysaa से फर्स्ट लुक देखने के बाद लोग रश्मिका के स्क्रिप्ट सिलेक्शन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर गई। इस लुक को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने एक इमोशनल नोट भी लिखा।
Rashmika Mandanna मैसा की दुनिया में मचाने आ रही धमाल
रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं। कुछ अलग कुछ रोमांचक और यह उनमें से एक है एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया। एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है यह गहन है मैं बहुत नर्वस और सुपर उत्साहित हूं। मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकती कि आप देखें कि हम क्या बनाने जा रहे हैं यह तो बस शुरुआत है।”
Mysaa से रश्मिका मंदाना को देख कांप उठे यूजर्स

Rashmika Mandanna के इस लुक की बात करें तो खून से लतपथ हाथ में हथियार लिए हुए उनके चेहरे पर गुस्से की झलक साफ नजर आ रही है। माथे पर बिंदी और आंखों में रौद्र अवतार खुले बालों के साथ लाल साड़ी में रश्मिका मंदाना के इस खतरनाक लुक को देखने के बाद शायद आपको आंखों पर यकीन ना हो क्योंकि इससे पहले उन्हें इस अवतार में कभी नहीं देखा गया था। वहीं मैसा लुक को देख एक यूजर ने कहा, “यह तो खतरनाक है।” लोग स्क्रिप्ट सिलेक्शन की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने wow कहा तो एक ने कहा ओएमजी। फैंस फिलहाल इस पर और अपडेट्स जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।