Remo Dsouza Viral Video: मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का महाकुंभ 2025 से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह छिपते छुपाते गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। हालांकि जब इस वायरल वीडियो को लोगों ने देखा तो रेमो डिसूजा का मजाक उड़ाने लगे। दरअसल यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है जब बीते दिन कोरियोग्राफर को लेकर यह खबर सामने आई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी पाकिस्तान से मिली है। हालांकि अब रेमो डिसूजा वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। आइए देखते हैं क्यों चर्चा में आए कोरियोग्राफर और लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं।
Remo Dsouza Viral Video को देख नहीं होगा आपको यकीन
रेमो डिसूजा वायरल वीडियो की बात करें तो आप इसमें देख सकते हैं कि वह चादर को ओढ़े हुए कंधे पर झोला लटकाकर चेहरा ढके हुए महाकुंभ पहुंचे हैं। इस दौरान वह गंगा स्नान भी करते हैं और नौका विहार करते हुए भी नजर आते हैं। इस दौरान वह पहचान में नहीं आ रहे हैं। रेमो डिसूजा वायरल वीडियो में उनका यह बदला हुआ अंदाज निश्चित तौर पर हर किसी को शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। वहीं यह वीडियो इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि बीते दिन यह खबर आई कि रेमो डिसूजा को भी पाकिस्तान की तरफ से धमकी दी गई है। हालांकि बाद में इस खबर को रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने सिरे से खारिज कर दिया और इसे निराधार बताया।
Remo Dsouza Viral Video को देखने के बाद चौंधिया गई लोगों की आंखें
अब जब रेमो डिसूजा वायरल वीडियो को लोगों ने देखा तो जमकर मजे लेने लगे। एक यूजर ने कहा, “लेकिन कैमरा मैन को बोल दिया दिया कि भाई कुछ छूटे।” एक ने कहा छुप कर जाना था तो वीडियो क्यों डाला। एक ने लिखा, ” ये भी क्या करें अब इनको धमकी जो मिली थी करना पड़ता है। एक ने लिखा, “उसको भी पता है यह सेफ नहीं है इसलिए छिपके गया।” एक ने लिखा बचते हुए। तो एक यूजर ने कहा, “इसे छुप कर जाना नहीं कहते हैं सर पब्लिक को बेवकूफ बनाना कहते हैं।”
रेमो डिसूजा वायरल वीडियो 91000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। यह निश्चित तौर पर उनके फैंस को शॉक्ड कर देने के लिए काफी है।