Retro Release Date: सूर्या के फैंस उनकी हर एक फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं और लिस्ट में ही उनकी फिल्म Syriya 44 भी थी। काफी सुर्खियों में रही पूजा हेगड़े और सूर्या की फिल्म रेट्रो की टाइटल अनाउंसमेंट के बाद रेट्रो रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। खुद सूर्या एक जबरदस्त पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को रिलीज तारीख बताते हुए दिखे। यह सच है कि Suriya की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो रेट्रो को लेकर इंतजार कर रही थी। अब ऐसे में आखिर कब रिलीज हो रही है यह फिल्म। आइए जानते हैं 2025 में कब फैंस को स्पेशल तोहफा मिलने वाला है।
Suriya Pooja Hegde की Retro Release Date जानिए आखिर क्या है
रेट्रो रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सूर्या ने अपने एक जबरदस्त लुक को शेयर किया है जिसमें वह हथियार लेकर इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी हालत देखने लायक है और Suriya के एक्सप्रेशन को देखकर यह साफ जाहिर है कि वह किसी गहन चिंता में डूबे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Retro Release Date 1 मई है। रिलीज को लेकर इस अनाउंसमेंट को सुनने के बाद निश्चित तौर पर सूर्या और पूजा हेगड़े के फैंस खुशी से चहक उठे हैं।
Retro Release Date को सुनने के बाद Suriya Pooja Hegde फैंस हुए एक्साइटेड
सूर्या और पूजा हेगड़े की रेट्रो रिलीज डेट को सुनने के बाद सूर्या के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक ने कहा, “फाइनली द वन 1 मई को आ रहा है।” एक ने कहा फायर तो एक ने लिखा ब्लॉकबस्टर कमिंग। एक ने लिखा Suriya के फैंस के लिए 2025 धमाका होगा तो दूसरे यूजर ने लिखा इस लव स्टोरी को देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।
Suriya और पूजा हेगड़े की फिल्म की बात करें तो इसमें एक बार फिर गैंगस्टर के किरदार में सूर्या नजर आने वाले हैं जो दूसरी तरफ पूजा हेगड़े के प्यार में होते हैं। अब ऐसे में आशिक बने सूर्या क्या अपने प्यार के लिए गलत रास्ते को छोड़ देंगे। यही होने वाली है इस फिल्म की कहानी जो के निर्देशन में बनी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।