Home मनोरंजन क्या Sushant Singh Rajput की मौत से पहले ही नेपोटिज्म की बलि...

क्या Sushant Singh Rajput की मौत से पहले ही नेपोटिज्म की बलि चढ़ी Rhea Chakraborty? Reddit यूजर ने क्यों कहा Alia Bhatt से बेहतर

Rhea Chakraborty: रेडिट यूज़र ने क्यों रिया चक्रवर्ती को कहा आलिया भट्ट से बेहतर, नेपोटिज्म को लेकर भी उठाए सवाल यहां तक की यह भी कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले ही नेपोटिज्म की वजह से वह बलि चढ़ चुकी थी।

Photo Credit- Google Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती वह नाम जो Sushant Singh Rajput की मौत के बाद काफी चर्चा में रही है। एक के बाद एक इल्जाम उन पर लगाए गए लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टिंग के मामले में Rhea Chakraborty नेपोटिज्म की बलि चढ़ गई। जी हां, यह हम नहीं बल्कि Reddit पर एक पोस्ट के जरिए यूजर का कहना है। इस पोस्ट में कहा गया कि नेपोटिज्म की वजह से रिया चक्रवर्ती इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ सकी वरना वह Alia Bhatt से बेहतर थी। इसके साथ ही आज 1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं क्या है रेडिट यूजर का पोस्ट जो चर्चा में है।

Alia Bhatt से क्या बेहतर साबित हो सकती है Rhea Chakraborty

रेडिट पोस्ट में कहा गया कि 6 फिल्मों में सिर्फ दो फिल्म रिया चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आई जिसके बाद उन्हें फिल्में दी ही नहीं गई क्योंकि वह स्टार्ट किड्स के लिए एक कड़ी टक्कर साबित हो सकती थी। हालांकि Reddit यूजर की यह अपनी राय है जिस पर बाकी लोग भी रिएक्शन देने में पीछे नहीं है। रेडिट यूजर ने कहा कि क्या Rhea Chakraborty भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हैं? उन्होंने 2013 में मेरे डैड की मारुति में एक आकर्षक भूमिका के साथ शुरुआत की (मुझे यकीन है कि कई लोगों ने इस फिल्म के बारे में सुना भी नहीं होगा)। उन्होंने अब तक कुल 6 फिल्में की हैं, जिनमें से केवल दो फिल्मों सोनाली केबल और जलेबी में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, और दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय की आलोचकों ने प्रशंसा की थी।

Sushant Singh Rajput की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को जानते भी नहीं थे लोग

Rhea Chakraborty को लेकर Reddit यूजर ने आगे कहा कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं और अच्छे ऑफर के साथ वह आलिया की तरह या उससे भी ज़्यादा चमक सकती थीं क्योंकि वह एक लीड एक्ट्रेस होने के लिए भी सही हैं क्योंकि वह खूबसूरत भी हैं। बॉलीवुड में दिलचस्पी रखने वाले ज़्यादातर लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले उनके अस्तित्व के बारे में नहीं जानते थे। अब उन्हें इंडस्ट्री में कोई भविष्य का काम नहीं मिल रहा है, भले ही उनका नाम साफ़ हो जाए क्योंकि लोगों ने पहले ही उनके पक्ष में अपना फ़ैसला सुना दिया है। गौरतलब है कि Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में रिया को क्लीन चिट मिल चुका है।

Exit mobile version