Rhea Chakraborty: Sushant Singh Rajput की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। ना सिर्फ उन्हें जेल जाने की नौबत तक आई बल्कि हर जगह उन पर सवाल उठने लगे थे। इस सबके बीच जब सीबीआई की तरफ से उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड करार दिया गया तो इस खास मौके पर अपने सर से लगे इल्जाम हटने के बाद Rhea Chakraborty अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने के लिए पहुंची। सोशल मीडिया पर तमाम झलक चर्चा में है और कुछ सेलेब्स से सपोर्ट मिला लेकिन कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सिद्धिविनायक पहुंची रिया चक्रवर्ती इस हाल में आई नजर
अचानक ही सीबीआई की तरफ से Rhea Chakraborty को क्लीन चिट मिल गई तो सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए।फैंस के लिए निश्चित तौर पर राहत की खबर है जो रिया चक्रवर्ती को इस मामले में फंसे हुए देखकर परेशान थे। वहीं इस सबके बीच Sushant Singh Rajput मामले में मिली क्लीन चिट के बाद रिया अपने परिवार के साथ हाथ जोड़कर लोगों से मुलाकात करती दिखी। कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो उनका अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो को देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट भी करते हुए दिखे।
Sushant Singh Rajput केस में Rhea Chakraborty का मजाक उड़ाते दिखे यूजर्स

बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती भले ही बेगुनाह साबित हो गई है लेकिन कुछ यूजर्स यह मानने के लिए तैयार नहीं है और वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच दिया मिर्जा, पूजा भट्ट जैसे कई स्टार्स का रिया को सपोर्ट मिला है। जहां दिया मिर्जा ने यहां तक कह दिया कि Rhea Chakraborty से लिखित माफी मांगी जाए तो वही इस पर पूजा भट्ट में रिएक्ट करती हुई दिखी। 14 जून 2020 को 34 साल के सुशांत की मौत के बाद से एक्ट्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती गई। इस मामले में लोग उन्हें ट्रोल करते रहे लेकिन अब कानून की नजर में वह बेगुनाह साबित हो चुकी हैं।