Rihanna: इंटरनेशनल स्टार रिहाना ने एक बार फिर से अपने फोटोशूट से Social Media पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, पॉप सिंगर ने अपना Bridal Collection लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Savage X Fenty है। इसमें एक्ट्रेस ने लिंगरी पहनकर फोटोशूट करवाया है। वह बेहद अट्रेक्टिव लग रही हैं। रिहाना ने अपनी इन खास तस्वीरों को अपने badgalriri इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इस दौरान वह काफी कॉन्फिडेंट और खूबसूरत लग रही हैं।
छा गया Rihanna का खास लिंगरी Bridal Collection
रिहाना अपने ब्राइडल कलेक्शन में खास तरह की लिंगरी लेकर आयी हैं। जिसमें उन्होंने अलग-अलग अंदाज में फोटोशूट करवाया है।
Watch Post
उनकी अदाएं और खूबसूरती को देखकर लोगों की नजर अटक गई है। यही वजह है कि, तमाम यूजर पॉप सिंगर के इस कलेक्शन को खरीदने के लिए बोल रहे हैं। 37 साल की रिहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और ब्यूटी से सनसनी मचा दी है। Rihanna को देखकर लग ही नहीं रहा है कि, वो दो बच्चों की मां हैं। सिंगर ने अचानक से अपना प्रोडक्ट लॉन्च करके मार्केट में तहलका मचा दिया है। सिंगर की इन तस्वीरों को entertainmenttonight इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 31000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स इसे फायर बता रहे हैं।
Pop Singer रिहाना कौन है?
दुनिया की सबसे फेमस पॉप सिंगर में रिहाना की गिनती होती है। वह अपनी आवाज और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। रिहाना उस वक्त भारत में तब चर्चा में आयी थीं। जब वह मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थीं। उस दौरान खबरें आयी थीं, कि भारत के सबसे अमीर आदमी के बेटे की शादी में कुछ घंटे परफॉर्म करने के लिए उन्होंने 74 करोड़ के आस-पास रुपए लिए थे। बारबाडोस में जन्मी रिहाना का असली नाम रोबिन रिहाना फेंटी है। पॉप सिंगर के पति का नाम ASAP रॉकी है। ये कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं।