Mouni Roy: खौफ इस बार अलग लेवल पर जाने वाला है क्योंकि स्क्रीन पर मौनी रॉय भूतनी बनकर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इस खूबसूरत हसीना ने एक मोशन क्लिप शेयर कर लोगों को खास तोहफा देती हुई नजर आई। दरअसल द भूतनी फिल्म से चर्चा में रहने वाली Mouni Roy ने एक खौफनाक झलक शेयर करती हुई कैप्शन में एक्साइटमेंट का तड़का लगाती हुई नजर आई। इस दौरान वह संजय दत्त के सीने पर पैर रखी हुई दिखाई दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है।
मौनी रॉय खौफ से लोगों को हिलाने के लिए है तैयार
महाकाल महाकाली सॉन्ग की अनाउंसमेंट की गई है जिसके साथ ही Mouni Roy ने कैप्शन में लिखा, “क्रोध और आग में दिव्य जागृत होता है महाकाल महाकाली की शक्ति का गवाह बने कल गाना रिलीज होने वाला है।” दरअसल 16 अप्रैल को मौनी रॉय की फिल्म The Bhootnii से महाकाल महाकाली जारी होने के लिए तैयार है जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अनाउंसमेंट कर दी है। मोशन पोस्टर वाकई काफी खतरनाक है और आपको भी झकझोर कर रख देगा।
द भूतनी एक्ट्रेस Mouni Roy को लेकर फैंस की बढ़ गई बेताबी
सॉन्ग की अनाउंसमेंट को सुनने के बाद साइंस भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे और इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। निश्चित तौर पर हॉरर फिल्म से इस गाने की झलक देखने के लिए मौनी रॉय के फैंस बेताब हैं। गौरतलब है कि बीते दिन The Bhootnii की रिलीज तारीख में बदलाव किया गया और बताया गया कि यह अब 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में Mouni Roy के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे। टीज़र की झलक देखने के बाद ही लोग इसे स्त्री 2 से तुलना करने लगे हैं। यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि इसका जादू किस कदर देखने को मिलता है।