Home मनोरंजन Rise and Fall: Kapil Sharma Show के बाद Kiku Sharda क्या पेंटहाउस...

Rise and Fall: Kapil Sharma Show के बाद Kiku Sharda क्या पेंटहाउस में कर पाएंगे राज, Ashneer Grover के शो में Nikki Tamboli के BF सहित Pawan Singh से तकरार

Rise and Fall: कपिल शर्मा शो के बाद अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में धमाका करने के लिए पहुंच चुके हैं कीकू शारदा और यहां पर उनकी जबरदस्त टक्कर निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ-साथ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह से होने वाली है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Rise and Fall
Photo Credit- Google Rise and Fall

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल फिलहाल काफी सुर्खियों में है। एक तरफ विवादित होस्ट तो दूसरी तरफ कपिल शर्मा शो से दमखम दिखाने वाले कीकू शारदा हो या फिर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का Rise and Fall में नजर आना इन सभी वजह से फिलहाल यह यूजर्स के बीच खूब डिमांड में है। कुछ कंटेस्टेंट को लेकर लोगों के बीच काफी खुमार देखा जा रहा है और निश्चित तौर पर Kiku Sharda से लेकर निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ-साथ युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में कौन पेंटहाउस तो कौन बेसमेंट में सरवाइव करता है देखना खास है।

आखिर क्या है अशनीर ग्रोवर के Rise and Fall का थीम

जहां तक बात करें Ashneer Grover के राइज एंड फॉल शो की तो इसका थीम काफी अलग है जहां 15 सेलिब्रिटी अपने लग्जरियस लाइफ के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आएंगे। इनमें से कुछ को पेंटहाउस मिलेगा तो कुछ को बेसमेंट में गुजारा करना पड़ेगा। ऐसे में कंटेस्टेंट को पेंटहाउस में रहने के लिए बाकी सेलिब्रिटी को टक्कर देना पड़ेगा ताकि वह मालिकों की तरह राज कर सके। बेसमेंट में रहने वाले कंटेस्टेंट को सरवाइव करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Kiku Sharda की Ashneer Grover के राइज एंड फॉल में इन सेलिब्रिटी से होगी टक्कर

अशनीर ग्रोवर के Rise and Fall में कौन-कौन से मशहूर चेहरे नजर आने वाले हैं इस बारे में अगर बात करें तो सभी कंटेस्टेंट से पर्दा उठ गया है। जहां शो में कपिल शर्मा के चहेते स्टार किकू शारदा दिखाई देने वाले हैं तो वहीं कुब्रा सेठ, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, आरुष, अहाना, आदित्य नारायण, आकृति, बली, Pawan Singh, संगीता, Anaya और नूरीन नजर आने वाली है। अब ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। ये सभी फैंस के बीच मशहूर है और हर किसी की अपनी एक फैन फॉलोइंग है।

6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर और सोनी पर राइज एंड फॉल को स्ट्रीम कर दिया गया है जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

Exit mobile version