मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होममनोरंजनRise and Fall: अशनीर ग्रोवर की डूबती नैया को क्या पार लगा...

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर की डूबती नैया को क्या पार लगा पाएंगी मनीषा रानी? बिग बॉस 19 पर कितना पड़ सकता है असर?

Date:

Related stories

Rise and Fall: एमएक्स प्लेयर पर इस समय बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ चल रहा है।कुछ लोग इसे बिग बॉस 19 की कॉपी बताते हैं। लेकिन इस शो को टीआरपी में नंबर 1 लाने वाले पावर स्टार पवन सिंह जब से घर से बाहर हुए हैं। तब से शो पर बिग बॉस 19 भारी पड़ता दिख रहा है। इस बीच मेकर्स ने बिहार से ही ताल्लुक रखने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी एक्ट्रेस मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री करा दी है। उनके घर में आते ही माहौल बदल गया है। वो आते ही पवन सिंह को याद करते हुए दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने धनश्री वर्मा से कहा कि, टीआरपी किंग ने उनके लिए साड़ी की दुकान खुलवा दी है।

Rise and Fall में हुई मनीष रानी की एंट्री, बिग बॉस 19 का क्या होगा?

‘राइज एंड फॉल’ शो में जब से मनीषा रानी की एंट्री हुई है। तब से फैंस को लग रहा है कि, मेकर्स ने उन्हें भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा है। क्योंकि मनीषा रानी अपने बिहारी अंदाज से बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में तहलका मचा चुकी हैं। ऐसे में उनके पास काम की कमी नहीं है।

देखें वीडियो

कुछ लोगों को लग रहा है कि, अशनीर ग्रोवर ने उन्हें यूपी और बिहार की ऑडियंस को बाँधकर रखने के लिए उतारा है। जैसे ही मनीषा रानी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंची वैसे ही वो सीधे धनश्री वर्मा के पास गई और उन्हें पवन सिंह की याद दिलाते हुए कहा कि, एक्टर ने उनके लिए साड़ी की दुकान खुलवा दी है। घरवालों के साथ वो केमिस्ट्री बैठाने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ वो ये भी कह रही थी कि, अगर उनके पास पावर आती है जो वो अपनी जुबान से नहीं पलटेंगी।

राइज एंड फॉल शो की क्या टीआरपी क्वीन बन पाएंगी मनीषा रानी?

आपको बता दें, जब पवन सिंह अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में थे तो उन्होंने इसे रातों-रातो टीआरपी में नंबर वन पर पहुंचा दिया था। पवन सिंह की वजह से शो को लोगों ने इतना ज्यादा देखा कि, बिग बॉस 19 , कपिल शर्मा का कॉमेडी शो और कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 भी पीछे छूट गया था। लेकिन पावर स्टार के जाते ही ये रिएलिटी शो टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था। फिलहाल मेकर्स ने मनीषा रानी को यहां पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर उतारा है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि, क्या मनीषा रानी पवन सिंह की तरह टीआरपी की क्वीन बन पाएंगी।

सोशल मीडिया पर ‘राइड एंड फॉल’ एपिसोड को सर्च किया जा रहा है। इससे जुड़े कुछ सवालों पर लगातार गूगल पर सर्चिंग चल रही है।

राइज एंड फॉल शो एपिसोड को ढूंढ रहे लोग

इस शो के 23 और 24वें एपिसोड को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

Rise and Fall show India Contestants को ढूर रहे यूजर्स

इस शो में धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, अर्जुन बिजलानी, मनीषा रानी जैसे बड़े टीवी चेहरे हैं।

राइज एंड फॉल शो’ की टीआरपी कितनी है?


ये शो पिछले हफ्ते ओटीटी में टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर था। इससे पहले ये सभी को पछाड़कर पहले नंबर पर बना हुआ था।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories