Rishab Shetty: कांतारा की बात करें तो भारत की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में यह टॉप पर शुमार है। 2022 में रिलीज होने वाली ऋषभ शेट्टी की फिल्म का प्रीक्वल बहुत जल्द फैंस के लिए आने वाली है। आज 14 अगस्त के मौके पर जहां एक तरफ सिनेमाघरों में वॉर 2 और कुली जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई है। दूसरी तरफ ऋषभ सिटी भी जबरदस्त अंदाज में Kantara Chapter 1 से एक झलक शेयर कर लोगों की बेताबी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर Rishab Shetty ट्रेंड करने लगे हैं लेकिन यह सच है कि उनका यह न्यू पोस्टर किसी की भी बोलती बंद कर देने के लिए काफी है।
Rishab Shetty कांतारा चैप्टर 1 से मचाने आ रहे बवाल
कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फैंस का क्रेज किस कदर है या बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांतारा के पहले की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं इस सबके बीच मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसके साथ कैप्शन में कहा गया, “जब रोशनी बुझ जाएगी तो आग भड़केगी। किवंदती से गढ़ा गया। इसके अलावा Humbale Films का PVRINOX पार्टनरशिप के लोगो को दिखाया गया है और इसके साथ ही कांतारा का जादू लाइट के बीच जगमग कर रहा है। अगले बड़े स्क्रीन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। वहीं इसे ऋषभ शेट्टी ने शेयर करते हुए फैंस का खुमार बढ़ा दिया है।
Kantara Chapter 1 से झलक देख लोगों ने की ऋषभ शेट्टी से ये अपील
25 सेकंड में कांतारा चैप्टर 1 को लेकर Rishab Shetty के फैंस का क्रेज बढ़ गया है जिसका अंत वाकई काफी मजेदार है। फिल्म से एक दमदार पोस्टर भी शेयर किया गया जिसे देखने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। जहां खौफ का माहौल सेट होता हुआ नजर आ रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्ट करते हुए दिख रहे हैं और ऋषभ शेट्टी से जल्द ही टीजर रिलीज करने की अपील कर रहे हैं।
बता दे कि वॉर 2 और कुली रिलीज को लेकर ऋषभ शेट्टी ने ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और रजनीकांत को ऑल द बेस्ट कहा है। वही Kantara Chapter 1 2 अक्टूबर 2025 को दस्तक देने वाली है।