Rohit Basfore: जिंदगी और मौत पर किसी का भी जोर नहीं है। कहते हैं जब समय इस दुनिया में पूरी हो जाए तो मौत को आने से कोई नहीं रोक सकता। यह सच है कि किसी के जाने के बाद उनकी फैमिली को सबसे ज्यादा नुकसान होता है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। हालांकि इस सब के बीच एक बार फिर Family Man Season 3 का इंतजार कर रहे फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल एक एक्टर ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हम बात कर रहे हैं Manoj Bajpayee की सीरीज में नजर आने वाले रोहित बासफोर की जो इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं।
छोटे ट्रिप पर गए Rohit Basfore कभी ना आ सके वापस
रोहित बासफोर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को गुवाहाटी के पास गरभंगा वाटरफॉल के पास मृत पाए गए। पुलिसअधिकारियों ने कहा है कि यह घटना रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास हुई जहां फैमिली मैन सीजन 3 एक्टर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार को कहा था कि वह छोटे से ट्रिप पर जा रहे हैं और शाम तक वापस आ जाएंगे। वही उनके दोस्तों की माने तो वाटरफॉल में Rohit Basfore गिर गए थे जिसकी वजह से वह इस दुनिया को छोड़ गए।
रोहित बासफोर की फैमिली के आरोप के बाद उठने लगे मौत पर सवाल
Rohit Basfore को लेकर पुलिस ने कहा कि हमें करीब 4 बजे रिपोर्ट मिली और 4:30 बजे जब हम घटनास्थल पर पहुंचे। 6:30 के आसपास शव को बरामद किया गया। कहा जा रहा है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि बासफोर झरने में गिर गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि फैमिली मैन सीजन 3 एक्टर के शरीर में कुछ चोट की निशान देखी गई। दूसरी तरफ फैमिली मर्डर का आरोप लगा रही है जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। इतना ही नहीं परिवार को चार लोगों पर शक था जिसके नाम भी पुलिस के सामने दर्ज किए गए हैं।
अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि रोहित बासफोर की मौत को लेकर क्या खुलासे होते हैं। मनोज बाजपेयी के साथ Rohit Basfore की Family Man Season 3 इस साल रिलीज हो सकती है।