Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरSaif Ali Khan Attack Viral Video: 3D एनिमेशन में देखें सैफ के...

Saif Ali Khan Attack Viral Video: 3D एनिमेशन में देखें सैफ के साथ हुई वारदात, कुछ इस तरह हमलावर ने साजिश को दिया अंजाम

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Saif Ali Khan Attack Viral Video: सैफ अली खान के साथ बीते हफ्ते एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जहां उनके घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। फिर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई है। Saif Ali Khan अस्पताल से भले ही डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन उनके साथ हुई वारदात की कहानी हर कोई जानने के लिए बेताब है। फैंस के बीच लगातार गहमागहमी जारी है। इस सब के बीच सैफ अली खान अटैक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने 3D एनीमेशन में दिखाने की कोशिश की है।

Saif Ali Khan Attack Viral Video देखने के बाद नहीं रहेगा कोई कंफ्यूजन

सैफ अली खान अटैक वायरल वीडियो को देखने के लिए आप इस एनीमेशन वीडियो को देखने के बाद सब कुछ समझ जाएंगे। आपका हर कन्फ्यूजन यहां क्लियर होने वाला है जहां इस बात को बखूबी दिखाने की कोशिश गई कि कैसे सैफ अली खान के घर में घुसकर हमलावर घटना को अंजाम देकर फिर वहां से फरार हो गया। Saif Ali Khan Attack Video में 3D एनीमेशन में यह दिखाया जाता है जब सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया।

Saif Ali Khan Attack Viral Video में देखें कैसे घुसा चोर

हाथापाई के दौरान सैफ अली खान को काफी चोट लगी और पीठ में चाकू रह गया। इंस्टाग्राम से जारी सैफ अली खान अटैक वायरल वीडियो में बताया गया कि 3D एनीमेशन की मदद से समझो कि कैसे सैफ अली खान घर में एक्जेक्टली उस रात क्या हुआ। वहीं इसमें बताया जाता है कि कैसे सैफ अली खान के 11th और 12th फ्लोर पर घुसने के लिए चोर आठवी फ्लोर तक सीढ़ी से आता है उसके बाद पाइप के सहारे वहां तक पहुंचता है।

यहां चोर को बांग्लादेशी इलीगल माइग्रेंट बताया गया। Saif Ali Khan Attack Video में यह भी कहा गया है कि चोर कैसे पहले एक मेड के साथ हाथापाई करता है और फिर बीच बचाव में आए सैफ अली खान पर चाकू से वार कर देता है।

सैफ अली खान अटैक वायरल वीडियो को मिले इतने व्यूज और लाइक्स

Saif Ali Khan Attack Viral Video में आप यह भी देखेंगे कि सैफ अली खान को घायल करने के बाद वह ठीक उसी रास्ते से वापस गायब हो जाता है। जहां से वह घुसा था। वीडियो को 96000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इंस्टाग्राम चैनल से इसे 1 लाख से से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories