Saif Ali Khan: लंबे समय के बाद बवाल मचाने के लिए सैफ अली खान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं। वहीं Jewel Thief Trailer जारी किया गया जो नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस ट्रेलर में अपने जबरदस्त डायलॉग से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसे देखने के बाद लोगों को सेक्रेड गेम्स और रेस 3 की याद आ गई है। ट्रेलर वाकई जबरदस्त है और फैंस को काफी लुभा रहा है जहां शातिर चोर बनकर पुलिस को भी चकमा देते हुए Saif Ali Khan नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं ज्वेल थीफ- द हिस्ट बिगिन ट्रेलर।
Saif Ali Khan को ज्वेल थीफ ट्रेलर में देख रोमांच का लेवल हुआ हाई
2 मिनट 13 सेकंड के Jewel Thief Trailer की शुरुआत होती है जहां एक चोर को पकड़ने की कोशिश जारी है। कहा जाता है कि बसें कीमती हीरा मुंबई आने वाला है और इस बार चोर को रंगे हाथ पकड़ना है। चोर को लेकर कहा जा रहा है कि दुनिया भर के कई म्यूजियम में वह चोरी कर चुका है और वह करता रहेगा। फिर दिखाई देती है Saif Ali Khan की झलक जो यह कहते हुए नजर आते हैं, “2 साल से आप लोग मेरा पीछा कर रहे हो अब तो पासपोर्ट भी कह रहा होगा थोड़ा तो आराम करने दे।” पूरे ट्रेलर में सैफ अली खान छाए हुए नजर आ रहे हैं।
Jewel Thief Trailer में सैफ अली खान को देख क्या बोल रहे यूजर्स

वार, पठान और फाइटर फिल्म के मेकर्स ने ज्वेल थीफ को बनाए है। ऐसे में जयदीप अहलावत के साथ Saif Ali Khan को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे जो वेष बदल बदल कर डाका डालते हुए नजर आ रहे हैं। जयदीप अहलावत और सैफ अली खान को स्क्रीन पर एक साथ देखकर निश्चित तौर पर फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे। ज्वेल थीफ ट्रेलर में खुद को सैफ यह कहते हुए नजर आते हैं कि मैं तो एक सीधा-साधा चोर हूं। ज्वेल थीफ द हिस्ट बेगिन में निकिता दत्ता भी नजर आने वाली है। वीडियो फुल ऑन एक्शन से भरपूर है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। इसे देखने के फैंस को रेस 3 और सेक्रेड गेम्स की याद आ गई।