Wednesday, February 12, 2025
Homeमनोरंजन1200 करोड़ नेट वर्थ के बाद भी ऑटो से अस्पताल गए थे...

1200 करोड़ नेट वर्थ के बाद भी ऑटो से अस्पताल गए थे Saif Ali Khan! चाकू हमले के बीच Amrita Singh के बेटे Ibrahim Ali Khan बने मसीहा

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर बॉलीवुड में अफरा तफरी मच गई है और लोगों के बीच खौफ देखा जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना से सोशल मीडिया पर आक्रोश का माहौल भी देखा जा रहा है। हालांकि Amrita Singhके बेटे इब्राहिम अली खान ट्रेंड करने लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती अस्पताल पहुंचने में इब्राहिम ने अपने पिता की मदद की। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान 1200 करोड़ के मालिक सैफ अली खान के घर पर गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे Ibrahim Ali Khan ने अपने पिता को ऑटो रिक्शा से अस्पताल तक पहुंचाया।

Amrita Singh के बेटे Ibrahim Ali Khan ने Saif Ali Khan को लेकर निभाई जिम्मेदारी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जब हमलावर ने छह बार चाकू सैफ अली खान को मारा तब वह घर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कहा जा रहा है कि खून से लतपथ सैफ अली खान को देख परिवार के लोग चौंक गए थे। ऐसे में इब्राहिम अली खान अपने पिता के लिए मसीहा बने। अमृता सिंह के बेटे ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और वह सैफ अली खान को लेकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गए। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान एक्टर के घर पर गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी जिसकी वजह से Ibrahim Ali Khan ने उन्हें ऑटो से करीब 2 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया था।

Amrita Singh के बेटे Ibrahim Ali Khan की वजह से खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan

कहा जा रहा है कि जब सैफ अली खान पहुंचे तब वह खून से लतपथ थे। अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने पिता का साथ नहीं छोड़ा। डॉक्टर के मुताबिक रीढ़ की हड्डी के पास उन्हें एक चाकू लगा जहां गंभीर चोट है। सर्जरी के बाद चाकू के एक टुकड़े को भी निकाल दिया गया। वहीं इसके अलावा भी हाथ और पीठ पर चाकू से वार किया गया है। गर्दन पर भी चाकू से प्रहार किया गया जिसे प्लास्टिक सर्जरी से रिपेयर किया गया है। अज्ञात शख्स के द्वारा सुबह करीब 2 बजे के करीब इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि आप सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं।

Amrita Singh से तलाक के बाद भी Saif Ali Khan से क्लोज हैं Ibrahim Ali Khan

जहां तक बात करें सैफ अली खान की तो चाकू हमले के बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं इस सबके बीच करीना कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। गौरतलब है कि अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की है। हालांकि Amrita Singh के बच्चे सारा अली खान और Ibrahim Ali Khan के साथ उनका रिश्ता काफी खास है और वे एक दूसरे के क्लोज हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories