रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनSaiyaara OTT Release: सिनेमाघरों में 500 करोड़ के बाद Ahaan Panday Aneet...

Saiyaara OTT Release: सिनेमाघरों में 500 करोड़ के बाद Ahaan Panday Aneet Padda उड़ाएंगे Netflix पर गर्दा, बदल लें इस तारीख के सभी प्लान

Date:

Related stories

Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा लगभग 45 दिन से ज्यादा कमाई सिनेमाघरों में की है और अभी तक दर्शकों से इसका खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने सैयारा ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया। सोशल मीडिया पर यह जानकारी आग की तरह वायरल हो रही है जहां आप बहुत जल्द घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर कब हो रही है Saiyaara OTT Release जो फैंस के लिए वाकई गुड न्युज है।

सैयारा ओटीटी रिलीज से कब धमाका करेंगे Ahaan Panday और Aneet Padda

हालांकि Netflix की तरफ से इसकी जानकारी ऑफीशियली फिलहाल नहीं दी गई है लेकिन YRF के कास्टिंग डायरेक्टर ने इसका खुलासा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में बताया है कि 12 सितंबर को सैयारा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। Saiyaara OTT Release जानने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है क्योंकि अहान पांडे अब ओटीटी पर भी तबाही मचाने वाले हैं। YRF कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का पोस्ट चर्चा में है।

Saiyaara OTT Release से परे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हुई सैयारा

सैयारा ओटीटी रिलीज से परे अगर सिनेमाघरों में Saiyaara की कमाई की बात करें तो अनीत पड्डा और Ahaan Panday का फुल ऑन धमाका देखने को मिला। जहां हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में यह वर्ल्ड वाइड अपना धमाका कर रही है। छावा के बाद इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह शुमार हो गई है। Sacnilk रिपोर्ट्स की माने तो 46 दिन में 329 करोड रुपए की कमाई भारत में इसकी हुई है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा छाप चुकी है तो भारत की लव स्टोरी की बात करें तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सैयारा है।

लोगों को इंतजार है तो Netflix की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का जब फैंस को यह तोहफा मिलने वाला है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली Saiyaara ने वर्ल्ड वाइड 570 करोड रुपए की कमाई की है और डेब्यू स्टार्स का इस कदर क्रेज फिलहाल काफी चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories