Home मनोरंजन Saiyaara Song Humsafar: ‘नेक्स्ट बॉलीवुड सेंसेशन…’ क्या Ahaan Panday और Aneet Padda...

Saiyaara Song Humsafar: ‘नेक्स्ट बॉलीवुड सेंसेशन…’ क्या Ahaan Panday और Aneet Padda डेब्यू से ही हिला देंगे इंडस्ट्री! रोमांस का चढ़ा फैंस पर खुमार

Saiyaara Song Humsafar: सैयारा सॉन्ग हमसफर का वीडियो जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर फैंस की दीवानगी बढ़ाने के लिए काफी है और इसमें अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे सुर्खियों में आ गए हैं।।

Photo Credit- Screen Grab From Youtube Saiyaara Song Humsafar

Saiyaara Song Humsafar: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का एक और गाना हमसफर रिलीज किया गया है जो एक बार फिर आपको रोमांस और प्यार की दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। इस दौरान Aneet Padda और Ahaan Panday की जोड़ी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। यह निश्चित तौर पर हर आशिक के लिए टॉप लिस्ट में शुमार होने वाली है जो किसी के प्यार में है। यह आपको झूमने के लिए मजबूर करेगा। Saiyaara Song Humsafar को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर क्रेज देखने को मिला है। आइए देखते हैं वीडियो जो वाकई काफी रोमांटिक है।

Saiyaara Song Humsafar में अनीत पड्डा और अहान पांडे का दिखा जबरदस्त रोमांस

Credit- YRF

अपने पिछले गानों की तरह सैयारा सॉन्ग हमसफर भी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच ट्रेंड में आ गया है। यहां Ahaan Panday और Aneet Padda के बीच की कैमिस्ट्री देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस नजरे नहीं हटा पा रहे हैं। 3 मिनट 11 सेकंड के रोमांटिक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। जहां दोनों के बीच के रोमांस को जिस तरह से दिखाने की कोशिश की गई है वह फिल्म के लिए एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। अगर आप किसी रोमांटिक सॉन्ग का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो यह सिर्फ आपके लिए है।

अनीत पड्डा और अहान पांडे के प्यार पर लोगों ने लुटाया पार

Saiyaara Song Humsafar को देखने के बाद Ahaan Panday से हटके Aneet Padda को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह नेक्स्ट बॉलीवुड सेंसेशन बनने वाली है क्योंकि वह काफी प्रॉमिसिंग दिखती है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अहान पांडे पर तो सब ध्यान दे रहे हैं लेकिन अनीत पड्डा काफी खूबसूरत है।सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से सैयारा सॉन्ग हमसफर को लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। YRF यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सैयारा सॉन्ग हमसफर को सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version