मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होममनोरंजनSaiyaara Song: 'रोमांस लेवल 1000…' Ahaan Panday और Aneet Padda ने Tum...

Saiyaara Song: ‘रोमांस लेवल 1000…’ Ahaan Panday और Aneet Padda ने Tum Ho Toh से फैंस को किया ऑबसेस्ड, कुछ ही घंटे में मिले इतने व्यूज

Date:

Related stories

Saiyaara Song: अहान पांडे और Aneet Padda फिलहाल काफी चर्चा में है जो मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली सैयारा में नजर आने वाले हैं। अपने जबरदस्त गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही है और इस सबके बीच एक और गाना जारी किया गया। सैयारा सॉन्ग Tum Ho Toh देखने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और इसे लेकर ऑबसेस्ड दिख रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि Saiyaara Song आपको दीवाना बना देने के लिए काफी है। वहीं Ahaan Panday के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी और उनके रोमांस को देख आप नजरे नहीं हटा पाएंगे जो तीसरा सैयारा सॉन्ग है।

Saiyaara Song Tum Ho Toh में Aneet Padda और अहान पांडे ने लोगों को किया कायल

Credit- YRF

18 जुलाई को रिलीज होने वाली सैयारा के अब तक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं और तीनों को ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहे हैं। विशाल मिश्रा और हंसिका पारीक की आवाज में Saiyaara Song तुम हो तो ने लोगों का दिल जीत लिया है और 3 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद आपकी नजरे नहीं हटने वाली है। वाईआरएफ द्वारा मोहित सूरी के निर्देशन में सैयारा सॉन्ग Tum Ho Toh को लेकर लोगों की बेताबी देखी जा रही है। जहां अनीत पड्डा और Ahaan Panday फुल ऑन रोमांस से धमाल मचा रहे हैं।

सैयारा सॉन्ग तुम हो तो को लेकर अनीत पड्डा और Ahaan Panday ने जीता दिल

लोगों का कहना है कि इतने बोल्ड सीन्स भी वल्गर नहीं लग रहा है। गाना और केमिस्ट्री लाजवाब। तो एक यूजर ने कहा अनऑफिशियल आशिकी 3। Saiyaara Song Tum Ho Toh को लेकर लोगों का जुनून साफ नजर आ रहा है। एक यूजर ने कहा भाई भाई Shower Kiss Scene Best Ever रोमांस लेवल 1000 केमिस्ट्री जबरदस्त तो एक यूजर ने इसे एल्बम ऑफ़ द ईयर कहा। लोग तुम हो तो में विशाल मिश्रा की आवाज सुनने के बाद उनकी तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। YRF यूट्यूब से शेयर वीडियो को 8 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

सैयारा सॉन्ग तुम हो तो में अहान पांडे और Aneet Padda की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है और लोग इस फिल्म को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories