Salman Khan: तमन्ना भाटिया और सलमान खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वह नाम जो लोगों के जुबान पर अक्सर होते हैं। दोनों प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस सबके बीच दबंग रीलोडेड प्रेस मीट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और यह मुलाकात कई मायनों में खास रही। इससे पहले दोनों के डांस वीडियो वायरल हुए थे। वहीं इस सब के बीच एक क्लिप चर्चा में है जहां सलमान खान तमन्ना भाटिया की तारीफ करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर साउथ ब्यूटी की तारीफ में ऐसा क्या बोले भाईजान जो लोगों के बीच चर्चा में है।
तमन्ना भाटिया की तारीफ में क्या बोले Salman Khan
सलमान खान तमन्ना भाटिया की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “इनकी आवाज सुनो मुझे लगता है कि इनके पास अब तक की सबसे सुंदर आवाज है।” बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि उनकी आवाज काफी स्पेशल ईमानदार और यूनिक है जो हर किसी के पास नहीं होती है। इस दौरान तमन्ना भाटिया मुस्कुराती हुई नजर आती है क्योंकि सलमान खान के मुंह से तारीफ सुनना वाकई बहुत बड़ी बात है और ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
सलमान खान और तमन्ना भाटिया को लेकर फैंस की बढ़ी दिवानगी
यह पहली दफा नहीं है जब सलमान खान और तमन्ना भाटिया एक साथ नजर आए हो। दबंग टूर के दौरान सलमान और तमन्ना का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक साथ स्टेज पर फायर डांस करते हुए नजर आए थे। सलमान खान द्वारा तमन्ना भाटिया की तारीफ देखकर फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। कुछ दीवाने फैंस दोनों की जोड़ी भी बना रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द किक 2, टाइगर vs पठान में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में बैटल ऑफ गलवान भी है। वहीं तमन्ना भाटिया वी शांताराम फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगे जिसके लिए फैंस के बीच एक जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है।






