Home मनोरंजन Salman Khan: शॉकिंग! क्या तीनों खान को साथ देखने की ख्वाहिश नहीं...

Salman Khan: शॉकिंग! क्या तीनों खान को साथ देखने की ख्वाहिश नहीं होगी पूरी? Sikandar एक्टर के खुलासे तोड़ सकता है चाहने वालों का दिल

Salman Khan: क्या शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को साथ देखने का सपना फैंस का पूरा होगा। दरअसल सिकंदर एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए शॉकिंग है और ऐसे में उनकी साथ की संभावित फिल्म पर सवाल उठा सकती है।

0
Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड के असली किंग आपकी नजर में कौन है। सलमान खान, शाहरुख खान या फिर Aamir Khan लेकिन क्या होगा अगर एक ही फिल्म में तीनों दिखे। यह सिने लवर्स के लिए जबरदस्त तोहफे से कम नहीं होने वाला है लेकिन क्या कभी तीनों खान को एक साथ देखने की ख्वाहिश आपकी पूरी होने वाली है। इस सबके बीच Sikandar एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है और फैंस के दिलों को तोड़ देने के लिए काफी है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मजा दी है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कह गए सिकंदर एक्टर जो है चर्चा में।

Shah Rukh Khan और आमिर खान के साथ Sikandar एक्टर Salman Khan को देखने के लिए बजट बना अड़ंगा

सिकंदर रिलीज से पहले सलमान खान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि “यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर हमें कुछ ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है तो हम एक साथ काम करना चाहेंगे। हालांकि आज तक किसी ने हम तीनों को एक साथ फिल्म का ऑफर नहीं दिया है। यदि हम साथ आते हैं तो यह निश्चित तौर पर बहुत बड़ी फिल्म होगी और इसके लिए निर्देशक को भी बहुत मेहनत की जरूरत होगी। हम तीनों साथ में होंगे तो इसका बजट भी हाई होगा। ऐसे में कोई भी हमारे साथ फिल्म नहीं बना पाएगा।”

Sikandar रिलीज से पहले Salman Khan की इस बात ने मचाई सनसनी

सिकंदर एक्टर सलमान खान के इस बात को सुनने के बाद निश्चित तौर पर अब यह सवाल उठता है कि क्या तीनों खान भी कभी साथ में दिखाई देंगे। शाहरुख और सलमान को एक साथ हाल ही में पठान फिल्म में देखा गया था लेकिन क्या तीनों खान किसी फिल्म में नजर आएंगे। इस पर निश्चित तौर पर वैसे तो फैंस की नजरे रहेंगे लेकिन Sikandar एक्टर के बयान से फैंस का दिल टूट सकता है। क्या आगे कोई फिल्म बन पाएगी जो तीनों खान के बजट को संभाल सकेगी।

जहां तक बात करें Salman Khan की तो तो 30 मार्च को अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर आ रहे हैं। दूसरी तरफ Aamir Khan बहुत जल्द सितारे जमीन पर दिखाई दे सकते हैं तो शाहरुख खान की पाइपलाइन में किंग बताई जा रही है।

Exit mobile version