Home मनोरंजन Salman Khan फिटनेस आइकन के तौर पर धर्मेंद्र को क्यों कहा ‘सर्वस्व’,...

Salman Khan फिटनेस आइकन के तौर पर धर्मेंद्र को क्यों कहा ‘सर्वस्व’, कतर इवेंट में इमोशनल होकर भेजा खास पैगाम

Salman Khan: सलमान खान को फिटनेस आइकॉन मानने वाले लोगों को उन्होंने एक संदेश दिया है और धर्मेंद्र को अपना फिटनेस गुरू बताया है। आइए जानते हैं आखिर सलमान खान ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: सलमान खान जिन्हें लोग अपना फिटनेस आइकॉन मानते हैं। 69 साल की उम्र में भी खुद को जिस तरह से भाईजान फिट रखते हैं यह लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन है लेकिन इस सब के बीच खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर वह किसे अपना फिटनेस इंस्पिरेशन के तौर पर देखते हैं। यह निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। वहीं इस सब के बीच कतर में दबंग रीलोडेड टूर के दौरान सलमान खान ने फिटनेस आइकॉन के तौर पर धर्मेंद्र को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यह इमोशनल वीडियो फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।

Salman Khan ने धर्मेंद्र को इंस्पिरेशन बताकर फैंस को दिया खास संदेश

सलमान खान से जब यह पूछा जाता है कि 90s में जिम में हनुमान जी और आपकी फोटो इंस्पिरेशन के तौर पर होती थी लेकिन आपके लिए कौन इंस्पिरेशन है। इस पर सलमान खान कहते हैं मेरे आने से पहले एक ही शख्स था वह है धर्म जी। वह मेरे पिता के समान है और सिर्फ यही है। मैं उस इंसान से बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ही वापस आए। इस दौरान सलमान खान भावुक होते हुए नजर आते हैं।

सलमान खान का आहा मोमेंट हुआ वायरल

वहीं सलमान खान ने इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी शेयर किया जहां दबंग रीलोडेड के बैकस्टेज से धमाका करते हुए दिखे। उनका यह मजेदार स्टंट देखकर यूजर्स भी आहा करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

धर्मेंद्र ने सलमान खान को क्यों कहा था तीसरा बेटा

वहीं सलमान खान को लेकर धर्मेंद्र ने एक दफा कहा था कि वैसे मैं तो कहूंगा यह मेरा बेटा है मेरे तीन बेटे हैं जो जज्बाती खुद्दार और ट्रांसपेरेंट हैं। सलमान खान को लेकर उन्होंने कहा था यह मुझ पर ज्यादा गया है क्योंकि यह रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है। सलमान और धर्मेंद्र को लेकर रिश्ता फैंस के बीच हमेशा ही चर्चा में रहा है। जहां बीते दिन धर्मेंद्र जब अस्पताल में भर्ती थे तब सलमान खान उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। एक बार फिर कतर में अपनी फिटनेस को लेकर इंस्पिरेशन बताकर एक्टर चर्चा में आ गए हैं।

Exit mobile version