Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSalman Khan के जिगरी यार ने बताया भाई जान की मूवी क्यों...

Salman Khan के जिगरी यार ने बताया भाई जान की मूवी क्यों हो रही फ्लॉप? ‘Sikandar’ की बर्बादी का कहीं ये तो नहीं राज?

Date:

Related stories

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। अभी हालहि में ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘Sikandar’ का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। ऐसे में फैंस और मेकर्स सभी दुखी हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर सलमान की मूवी क्यों नहीं चल रही हैं? लगता है इस सवाल का जवाब उनके जिगरी यार Shehzad Khan के पास है तभी तो उन्होंने इन फ्लॉप मूवी के पीछे का कारण बता दिया है।

Salman Khan के दोस्त Shehzad Khan का बड़ा खुलासा

Andaz Apna Apna के एक्टर शहजाद खान का एक बयान सुर्खियों में है। जिमें उन्होंने बताया है कि, उनके जिगरी यार सलमान खान की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं? उन्होंने कहा ” Salman Khan की सभी स्क्रिप्ट गलत हो जाती हैं क्योंकि वह अपने दोस्तों को चांस देने की कोशिश करते हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक अभिनेता है जिसे उन्होंने ‘सिकंदर’ में मौका दिया। उस व्यक्ति ने कहा, ‘भाई, मेरे पास काम नहीं है,’ और सलमान ने बस कहा, ‘सिकंदर करो।’ वह ऐसे ही हैं। वह निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं। वह वफ़ादारी की उम्मीद नहीं करते। उनका मानना ​​है कि भगवान देने वाला है। उन्होंने कभी भी स्वार्थी उद्देश्यों से कुछ नहीं किया है।” आपको बता दें, शहजाद खान सलमान खान के बचपन के दोस्त कहे जाते हैं। दोनों ने कई फिल्मों में भी काम किया है। शहजाद के बयान से लग रहा है कि, उन्हें पता है कि आखिर सिकंदर क्यों बर्बाद हुआ है।

शहजाद खान ने किया ‘Sikandar’ सलमान खान का बचाव

शहजाद खान ने ये बयान इंडिया टुडे डिजिटल के साथ दिए गए इंटरव्यू में दिया है। सलमान खान की फ्लॉप मूवी का कराण बताते-बताते वो अपने दोस्त का बचाव करते हुए भी नजर आए। शहजाद ने सलमान को अपना “पुराना दोस्त” बताते हुए कहा कि, “सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते। जब तक भगवान उन्हें नहीं बुलाते, वे चलते रहेंगे। सलमान खान का कोई विकल्प नहीं है। टाइगर ज़िंदा है – और टाइगर ज़िंदा रहेगा। उनकी फ़िल्में आएंगी और सुपर-डुपर हिट होंगी। उनके खत्म होने की बात पूरी तरह बकवास है। जो लोग यूट्यूब पर उनके खिलाफ़ बोलकर अपनी दुकानें चला रहे हैं – हमें उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories