Samay Raina: इंडियाज गोट लेटेंट का लेटेस्ट एपिसोड जारी कर दिया गया जिसमें गेस्ट के तौर पर एक बार फिर राखी सावंत नजर आई। राखी सावंत और समय रैना जब आमने-सामने हुए तो खलबली मचनी तो लाजमी थी। इस दौरान मीका सिंह के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर भी India’s Got Latent के होस्ट ने Rakhi Sawant की चुटकी लेते दिखे। राखी को लेकर यह एपिसोड फिलहाल चर्चा में है और नंबर वन पर Youtube पर ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान Samay Raina ने Mika Singh और राखी सावंत के रिश्ते और कंट्रोवर्सी पर इशारों इशारों में चुटकी लेते नजर आए।
India’s Got Latent में Rakhi Sawant ने Samay Raina को बताया अपना रिलेशन स्टेटस
Credit- Samay Raina
दरअसल इंडियाज गोट लेटेंट के एपिसोड में राखी सावंत आई और उन्हें देखने के बाद भीड़ क्रेजी हुई। एक्ट्रेस कहती है, “इतने सारे लोग आए मतलब इनको पैसे देकर ले आए हो आप। इस पर समय रैना कहते हैं नहीं तो यह टिकट खरीद के आए 2000 की टिकट इन्होंने ली हैं। शॉक्ड Rakhi Sawant कहती है जितने तुमने मुझे दिए वसूल कर लिए। Samay Raina एक्ट्रेस से पूछते हैं कि आपका क्या चल रहा है राखी जी क्या आपकी शादी हो गई है। इस पर राखी सावंत रहती है अभी तो फोकट का ज्ञान चल रहा है जरूरत मुझे पैसों की है सब ज्ञान दे रहा है सिर्फ ज्ञानी बाबा बैठ गए यहां पर।
Rakhi Sawant की India’s Got Latent में समय रैना ने ली चुटकी
इस पर Samay Raina इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंची राखी सावंत का एक बार फिर मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं आपके साथ कांड हो गया कि आपने जो टकले को शादी करके छोड़ दिया ना। एक और शो में आए गेस्ट को इंट्रोड्यूस करवाते हुए समय रैना कहते हैं यशराज राखी के होठों की फिलर की तरह है सिर्फ। इस पर आशीष सोलंकी का कमेंट आता है अनटच्ड आल्सो। इस पर Samay Raina कहते हैं नहीं वह तो मीका जी छू लिए थे। इस कमेंट को सुनने के बाद राखी सावंत अलग एक्सप्रेशन देती है।
इंडियाज गोट लेटेंट में Rakhi Sawant का Samay Raina को किस
India’s Got Latent में राखी सावंत को ट्रोल करने में समय रैना बिलकुल भी पीछे नहीं रहते हैं और पूछते हैं कि क्या आपकी दोस्ती मीका जी से अभी भी है। Rakhi Sawant बेधड़क होकर जवाब देती है 15 साल हो गए हैं इनको अभी भी वह याद आ रहा है तुम्हें तकलीफ हो रही है कि तुम्हें करने नहीं मिला। इस पर Samay Raina कहते हैं हो गया हो गया मैं रेडी हूं। ऐसे में राखी सावंत समय रैना के गाल पर किस कर लेती है। इतना ही नहीं महीप सिंह को लेकर राखी सावंत कहती है कि यह बूढ़े चाचा कौन है जो घूर कर देख रहे हैं। Samay Raina जवाब देते हैं आप भूल गई 15 साल हो गए मीका सिंह ही है यह इस पर राखी सावंत कहती है वह मीका सिंह तो इतना गर्म था यह इतना ढीला क्यों है।
India’s Got Latent एपीसोड में जमकर बवाल हुआ है और राखी सावंत के आने से समय रैना के शो में खूब तड़का लगा है। Youtube पर यह एपिसोड नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं