Samay Raina: समय रैना ने फैंस के लिए आखिर क्या शेयर किया जिसे देखने के बाद यूजर्स यह कहने पर मजबूर हो गए कि समय बदलते देर नहीं लगता। निश्चित तौर पर यह कम बैक फैंस के लिए एक्साइटिंग तोहफे से कम नहीं है क्योंकि Samay Raina ने अपनी अपकमिंग टूर की अनाउंसमेंट कर दी है जिसके जरिए वह दुनिया भर में सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं टूर की अनाउंसमेंट के बाद आखिर यूजर्स किस तरह से अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए नजर आए हैं। यह Video उनके चाहने वालों के लिए वाकई खास है।
समय रैना ने अपने अंदाज में उड़ाया गर्दा
वीडियो को देखकर Samay Raina के हेटर्स को जबरदस्त हैरानी होगी क्योंकि स्टेडियम में चारों तरफ लोगों की भीड़ इस बात की का सबूत है कि उन्हें किस हद तक चाहा जाता है। तमाम कंट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने इंडियाज गोट लेटेंट के हर एपिसोड को यूट्यूब से उड़ा दिया लेकिन अब वह यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो से लोगों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। इसकी घोषणा कर दी गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समय रैना को लेकर उनके फैंस किस कदर क्रेजी हैं और किस तरह उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई है।
Samay Raina को लेकर बढ़ी लोगों की दीवानगी

समय रैना को लेकर एक यूजर ने लिखा, “समय अब स्टार्ट है।” तो एक ने कहा समय भाई सुप्रीमेसी। एक ने कहा, “अब जवाब सिर्फ काम देगा।” एक यूजर ने कहा लीजेंड्स नेवर डाई दे राइज करेंगे हाई। एक यूजर ने कहा समय के बारे में बेस्ट चीज क्या है कि वह कभी भी बदल सकता है। बाकी यूजर्स भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे इस वीडियो को कुछ ही देर में एक मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वहीं वीडियो को 13.4 मिलियन व्यूज मिले हैं जो उनकी पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। उनके शो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करने के लिए कुछ और बोलने की जरूरत नहीं है।