Home मनोरंजन ‘सब तुम्हे देखेंगे…’ मुश्किल वक्त में Samay Raina का ढांढस बढ़ाते दिखे...

‘सब तुम्हे देखेंगे…’ मुश्किल वक्त में Samay Raina का ढांढस बढ़ाते दिखे Munawar Faruwui, विवादों के बीच Aly Goni भी हुए मुखर

Samay Raina: समय रैना को चौतरफा बवाल का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस सबके बीच मुनव्वर फारूकी और अली गोनी उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए।

0
Samay Raina
Photo Credit- Google Samay Raina

Samay Raina: रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इंडियाज गोट लेटेंट में दिए गए विवादित बयान को लेकर गहमागहमी लगातार जारी है। ऐसे में बीते दिन समय रैना ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। विवाद से परेशान होकर उन्होंने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के हर एपिसोड को डिलीट कर दिया। वहीं इस सबके बीच उन्हें साथ मिला बिग बॉस विनर Munawar Faruwui का जो Samay Raina को मुश्किल समय में साथ देते हुए दिखे। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा मुनव्वर फारूकी ने जो है फिलहाल चर्चा में है। आइए जानते हैं समय रैना से क्या कहा है।

Samay Raina के लिए Munawar Faruwui ने लुटाया प्यार

विवादों के बीच समय रैना के सपोर्ट में मुनव्वर फारूकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “समय आर्ट जो है वह स्प्रिंग की तरह है जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा। मेरे जी तुम स्ट्रांग बनकर वापस आओगे सब तुम्हें देखेंगे।” जाहिर तौर पर इस मुश्किल वक्त में Samay Raina के लिए मुनव्वर का यह सपोर्ट काफी मायने रखता है क्योंकि उन्हें चौतरफा बवालों का सामना करना पड़ रहा है। उन पर FIR भी दर्ज की गई है।

Munawar Faruwui के अलावा समय रैना के हेटर्स पर फूटा Aly Goni का गुस्सा

वहीं जब Samay Raina ने पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि India’s Got Latent के हर एपिसोड को डिलीट कर दिया गया तब निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले को झटका लगा। इनमें से बिग बॉस फेम अली गोनी भी हैं। उन्होंने x प्लेटफार्म पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “समय को लेटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया। अच्छा नहीं है उस एक एपिसोड को हटा दिया जाना चाहिए था बस। उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा था अब हर कोई उनके खिलाफ है lol क्या यार।

Exit mobile version