Home मनोरंजन ‘मेरे कुत्ते को इससे ज्यादा…’ क्या Sana Khan के पति ने सरेआम...

‘मेरे कुत्ते को इससे ज्यादा…’ क्या Sana Khan के पति ने सरेआम उनपर किया जुल्म! वीडियो देख यूजर्स दे रहे शॉकिंग रिएक्शन

Sana Khan: सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह अपने पति के साथ स्पॉट हुई। इस वीडियो को देखने के बाद आखिर क्यों लोग बातें बनाने लगे। आइए जानते हैं क्या कहना है यूजर्स का।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sana Khan

Sana Khan: सना खान फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूरी बना ली लेकिन उन्हें अक्सर स्पॉट किया जाता है। इस सब के बीच उन्हें एक इवेंट में देखा गया जहां वह अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ नजर आई। हालांकि इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। इस Video को देखने के बाद क्या आपको भी लगा कि Sana Khan के पति ने सरेआम उन पर जुल्म किया है। यह हम नहीं बल्कि कुछ यूजर्स कह रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद क्या कह रहे हैं लोग और क्यों सना खान चर्चा में आ गई है।

Sana Khan के वीडियो में देखें क्यों चर्चा में आए उनके पति

सना खान के इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि वह किसी इवेंट में पोज दे रही होती है तभी उनके पति उन्हें पकड़ कर पीछे की तरफ ले जाते हैं। वहीं बार-बार Sana Khan अपने पति को पकड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि या यह यूजर्स द्वारा बनाई गई बातें हैं जो वह Sana Khan Video को देखने के बाद कह रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह पहली दफा नहीं है जब उनकी इस तरह की खबर आई हो। सना खान इस दौरान काफी अनकंफरटेबल नजर आती है लेकिन फैंस का कहना है कि यह सिर्फ अफवाहें हैं दोनों साथ में खुश हैं।

सना खान को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

Instant Bollywood इंस्टाग्राम से शेयर Sana Khan के वीडियो के साथ कहा गया कुछ नोटिस किया। इसे देखने के बाद एक यूजर ने कहा हां दोनों जंग पर जा रहे हैं जैसे। एक ने कहा हमें क्या जब इसको ही यह सब सहना है तो। एक ने कहा पाकिस्तान वापस जाओ तो एक ने लिखा उसने कहा पीछे रहो और उसका फोन भी अपने हाथ में लिया है। एक यूजर ने कहा कुछ भी नौटंकी करें हमें क्या। एक ने लिखा, “मेरे कुत्ते को भी इससे ज्यादा आजादी है।” हालांकि वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है यह तो नहीं पता लेकिन कुछ लोग इस पर बातें बनाने में पीछे नहीं है।

Exit mobile version