Home मनोरंजन Sanjay Dutt के जन्मदिन पर फैंस को मिला सबसे डरावना तोहफा, बॉलीवुड...

Sanjay Dutt के जन्मदिन पर फैंस को मिला सबसे डरावना तोहफा, बॉलीवुड के हर विलेन को झकझोर देगा The Raja Saab से खतरनाक लुक

Sanjay Dutt: प्रभास की फिल्म द राजा साब से संजय दत्त का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह अपने खौफनाक लुक से सनसनी मचा चुके हैं। निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद कोई भी कांप जाए।

Sanjay Dutt
Photo Credit- Screen Grab From x Sanjay Dutt

Sanjay Dutt: Prabhas की फिल्म द राजा साब को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बरकरार है लेकिन इस सबके बीच अब लोगों को खास तोहफा मिल गया है। दरअसल फिल्म में नजर आने वाले संजय दत्त के लुक को भी शेयर किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके दिल को दहला देने के लिए काफी है। जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को मेकर्स ने एक खास तोहफा दिया है और अपने अंदाज में उनका शुक्रिया अदा किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि Sanjay Dutt का The Raja Saab से लुक वाकई शॉकिंग है और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख आप हैरान रह जाएंगे।

संजय दत्त के फैंस को मिला The Raja Saab टीम से खास सरप्राइज

दरअसल प्रभास की द राजा साब टीम ने Sanjay Dutt के खतरनाक लुक को जारी करते हुए कैप्शन में कहा, “टीम #TheRajaSaab की ओर से पावरहाउस और बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा- संजय दत्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर तक हिला देगी।”

द राजा साब से Sanjay Dutt के लुक को देख पहचान नहीं पाएंगे आप

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में संजय दत्त का लुक वाकई काफी खतरनाक लग रहा है और यह किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं। जहां आंखों में ही आपको खौफ का आतंक देखने को मिल सकता है। लंबे बालों से एक आंख तो आधी दिखाई दे रही है लेकिन दूसरी आंख में जो इंटेंस दिखा वह हर किसी की बोलती बंद करने के लिए काफी है। वहीं इस लोक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वहीं इस लुक को शेयर करते हुए Prabhas ने भी Sanjay Duttके साथ काम करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे।

कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह की धुरंधर से तकरार के बीच प्रभास की The Raja Saab की रिलीज तारीख को टाल दिया गया है लेकिन इस पर फिलहाल कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version