Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनBeauty with brain! 2024 से मिली सीख को साल 2025 में याद...

Beauty with brain! 2024 से मिली सीख को साल 2025 में याद रखेंगी Sara Tendulkar, कहा- ‘अनुभवों के लिए बहुत आभारी…’

Date:

Related stories

Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर 2024 से क्या-क्या सीख लेकर 2025 में जा रही है। इस बारे में उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस Sara Tendulkar को ब्यूटी विद ब्रेन कह रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें सचिन तेंदुलकर का प्राइड बता रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए सारा तेंदुलकर ने कई खुलासा किए हैं और हर महीने मिलने वाले अलग-अलग सीख के बारे में बात करती नजर आई।

Sara Tendulkar ने की फैंस से ये सवाल

सारा तेंदुलकर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “यह साल विकास, आत्मखोज और खामियों को अपनाने से भरा रहा है। मैं उन अनुभवों के लिए आभारी हूं जिन्होंने मुझे आज जो मैं हूं उसे बनाने में साथ दिया है। यहां 2024 के कुछ सबक की एक झलक है जिसे मैं नए साल में अपने साथ ले जाने की उम्मीद कर रही हूं इस साल आपकी सबसे बड़ी सीख क्या रही है।”

Sara Tendulkar को हर महीने मिलने वाली सीख क्या है

वहीं सारा तेंदुलकर ने इस पोस्ट में जनवरी में लिखा अपने आप को आजादी दो ताकि आप गलती कर सको और फेल हो सको तो फरवरी में लिखा उन चीजों पर ज्यादा फोकस करो और समय दो जो तुम्हारी आत्मा को एनर्जी देती है तो मार्च में लिखा कि तुम जो भी महसूस कर रहे हो उसे बाहर जताने की कोशिश करो। अप्रैल में लिखा अगर तुम्हें किसी मदद की जरूरत है तो यह बताने में कोई गलत नहीं है तो मई में लिखा आपका प्रोफेशन सिर्फ एक नहीं हो सकता आप एक लाइफ लाइन में कई चीजे कर सकते हैं। जून में Sara Tendulkar ने लिखा आपको एक ना को एक्सक्यूज के तौर पर फॉलो करने की जरूरत नहीं है। जुलाई में सारा तेंदुलकर ने एक्सरसाइज करते हुए कहा अपने बॉडी का खास ख्याल रखें क्योंकि वह आपका ख्याल रखेगा।

Sara Tendulkar ने डाइट को लेकर कहीं ये बात

वहीं सारा तेंदुलकर ने अगस्त में कहा सही खाना कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है यह आपके शरीर को पोषक तत्व देता है जिसके जरिए आप जिंदा रहते हैं। तो वही सितंबर में सारा तेंदुलकर अपने भाई के साथ झलक शेयर कर लिखती है अगर आप कुछ सोच रहे हैं तो उसे एक्सप्रेस करें। Sara Tendulkar ने अक्टूबर में अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर कहा कि अगर आप चीजों को बारे में अपना दिमाग बदल लेते हैं तो नवंबर में लिखा मेनिफेस्टेशन वर्क। दिसंबर के महीने में कहा कंफर्ट जोन से बाहर आने के बाद ही आपका ग्रोथ संभव है ऐसा हो सकता है कि विकास होने के साथ आप असहज हो।

लंबे चौड़े पोस्ट के साथ सारा तेंदुलकर इस साल को अलविदा कहती हुई नजर आ रही है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सारा तेंदुलकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories