Shah Rukh Khan King: ‘और तारीख…’ सिद्धार्थ आनंद के क्रिप्टिक पोस्ट के बीच रिलीज पर आई बड़ी खबर, क्या रणबीर कपूर की ‘रामायण’ संग होगी महाटक्कर

Shah Rukh Khan King: शाहरुख खान आखिर किंग की रिलीज को लेकर क्या प्लानिंग कर रहे हैं और क्या है पूरी खबर जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी ह क्या अपनी बड़ी बजट की फिल्म से वह रणबीर कपूर की रामायण को टक्कर देने वाले हैं।

बॉलीवुड फिल्मों के चाहने वाले फिलहाल शाहरुख खान सुहाना खान की किंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही एक तरफ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट के साथ लोगों की बेचैनी बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब किंग रिलीज डेट को लेकर शाहरुख खान चर्चा में आ गए हैं। जहां लोगो की नजर इस बात पर रहने वाली है कि क्या 2026 के अंत में शाहरुख खान रणबीर कपूर को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाले हैं। आइए जानते हैं इस पर लेटेस्ट अपडेट क्या है।

Shah Rukh Khan King को लेकर क्या है प्लानिंग में

सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि वह किंग को लेकर 4 दिसंबर और 25 दिसंबर के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं। जहां दूसरी तरफ रणबीर कपूर की रामायण के लिए दीपावली 2026 यानी नवंबर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद अपनी रिलीज के लिए कई ऑप्शन पर विचार कर रहे थे लेकिन उन्होंने क्रिसमस 2026 तय कर लिया है।

क्या रणबीर कपूर की रामायण के लिए मुसीबत बनेगी किंग

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शाहरुख खान किंग से रणबीर कपूर की रामायण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि दोनों ही फिल्मरण बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो और ऐसे में वह रामायण के साथ रिलीज में गैप रखने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। दोनों ही फिल्में बिजनेस में रिकॉर्ड बना सकती है। वहीं अगर सूत्रों की माने तो शाहरुख खान किंग और रणबीर कपूर की रामायण के बीच लगभग 45 दोनों का गैप रखते हैं तो ऐसे में दोनों ही फिल्मों को फायदा हो सकता है।

हालांकि इस सबके बीच सिद्धार्थ आनंद ने कृप्टिक पोस्ट के जरिए फैंस की बेकरारी बढ़ानी शुरू कर दी है जहां पिछले दो दिनों से उन्होंने सिर्फ ‘और तारीख’के साथ दो पोस्ट लिखा है जिसे देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि बहुत जल्द शाहरुख खान किंग की रिलीज तारीख अनाउंस हो सकती है। ‘किंग’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।

Exit mobile version