Monday, February 10, 2025
Homeमनोरंजन'ट्रेलर अगले हफ्ते…' Deva से खतरनाक लुक शेयर कर Shahid Kapoor ने...

‘ट्रेलर अगले हफ्ते…’ Deva से खतरनाक लुक शेयर कर Shahid Kapoor ने बढ़ाई बेताबी, मुंह में सिगरेट और माथे पर दिखा खून

Date:

Related stories

Shahid Kapoor: पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की फिल्म देवा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 2025 की मोस्ट डिमांडिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें Shahid Kapoor की Deva भी लिस्ट में है। ऐसे में बहुत जल्द फैंस को तोहफा मिलने वाला है। मकर संक्रांति के मौके पर एक्टर की फिल्म से एक और पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर के बारे में खास अपडेट देते हुए दिखे है जिसकी वजह से फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि इस खतरनाक लुक को देखने के बाद आप भी घायल हो जाएंगे। अगर आप शाहिद कपूर के फैन हैं तो यह आपके लिए वाकई स्पेशल है।

Deva से Shahid Kapoor का लुक देख हिल जाएंगे आप

शाहिद कपूर ने इस खतरनाक पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ट्रेलर अगले हफ़्ते।” जहां तक पोस्ट की बात करें तो इसमें Shahid Kapoor छोटे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं और उनके मुंह में सिगरेट का धुआं दिखाई दे रहा है। वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि एक बार फिर इस Deva लुक में उनके चेहरे पर कटे हुए निशान हैं। लहू लुहान इस इंटेंस लुक को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप भी कायल हो जाएंगे क्योंकि उनका यह अंदाज वाकई किलर है।

Deva Trailer को लेकर Shahid Kapoor के फैंस हुए क्रेजी

शाहिद कपूर की देवा को लेकर ट्रेलर अनाउंसमेंट को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है और इसे 123000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं Deva लुक को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कोई भी आपकी तरह नहीं कर सकता यह तस्वीर पूरी वाइब है। ट्रेलर के लिए तैयार।” एक ने कहा देवा क्या लुक है। एक ने कहा वाह तो दूसरे ने कहा देवा ट्रेलर काउंटडाउन बिगिंस तो एक ने कहा एकदम अंगार।

जहां तक Deva की बात करें तो Shahid Kapoor के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगडे भी नजर आने वाली है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories