Shamita Shetty: कटी फटी जींस पहनकर निकली शिल्पा की बहन, हालत देख यूजर्स ले रहे मजे

Shamita Shetty: शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल हो जाती है और वजह होता है उनका स्टाइल और एटीट्यूड। एक बार फिर शमिता एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई लेकिन उनका स्टाइल उन पर भारी पड़ गया। एक्ट्रेस को कटी फटी जींस के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

Shamita Shetty: बिग बॉस ओटीजी से अपनी पहचान बनाने वाली शमिता शेट्टी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। शमिता पहले शिल्पा शेट्टी की बहन के नाम से ही चर्चा में होती थी लेकिन अब वह अपनी एक छवि बना चुकी हैं। एक बार फिर शमिता लाइमलाइट में है और इस बार वजह है उनकी ड्रेसिंग सेंस। जब शमिता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान वह रिब्ड डेनिम जींस में नजर आई। ट्रोलर्स का कहना है कि उनका यह स्टाइल काफी नॉर्मल है। शमिता शेट्टी को इस हाल में देखती हूं यूजर्स को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शमिता क्या कर रही हैं। शमिता को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स