Home मनोरंजन Shark Tank India 4: ‘क्या आपने ट्रायल किया…’ बचपन से मिलती गोलियों...

Shark Tank India 4: ‘क्या आपने ट्रायल किया…’ बचपन से मिलती गोलियों ने पिचर को दिया पैसा कमाने का आइडिया, Namita Thapar ने उठाया सवाल

Shark Tank India 4: अब विटामिन डी की गोली खाने का झंझट खत्म हो गया क्योंकि अब पैचअप से इसका भुगतान किया जा सकता है। आइए देखते हैं आखिर किस पिच को सुनकर शॉक्ड रह गए जज।

Shark Tank India 4
Photo Credit- Instagram Grab From Shark Tank India

Shark Tank India 4: अब Vitamin लेने के लिए आपको गोली लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए सिर्फ आप एक स्टिकर लगाकर इसे आसानी से पा सकते हैं। शार्क टैंक इंडिया 4 में एक टीचर विटामिन डी की गेम चेंजिंग गोली लेकर शार्क से डील मांगने के लिए आती है लेकिन क्या वह को इंप्रेस कर पाएगी। सोशल मीडिया पर Shark Tank India 4 प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें इस गोली को गेम चेंजिंग पीच बताया गया है जिससे सिर्फ आप स्पीकर के जरिए Vitamin ले सकते हैं। आइए देखते हैं क्या है पिच जिसे सुनकर नमिता थापर भी हैरान रह जाती है।

Shark Tank India 4 में विटामिन गोली का आया विकल्प

शार्क टैंक इंडिया 4 के इस प्रोमो को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “गोली से गेम चेंजिंग तक क्या पैच अप शार्क को प्रभावित करेगा।” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिच देने आई महिला यह कहती है, “जब मुझे विटामिन डी की कमी हुई तो मैंने Vitamin डी की गोली खानी शुरू कर दी फिर मुझे वेट लॉस करना था तो मैं वेट लॉस की गोली खानी शुरू कर दी। फिर मैं न्यू जॉब ज्वाइन की तो मैनेजर की गोली खानी शुरू कर दी फिर मैं घर लेट आती थी तो पापा ने गोली देनी शुरू कर दी। इस पॉइंट पर मैं गोलियों से परेशान थी। विटामिन पैच अप में पैचअप जो आपकी स्किन के जरिए डायरेक्टली शरीर में Vitamin प्रोवाइड करता है।”

Shark Tank India 4 में Namita Thapar के सामने फंस गई पीचर

वहीं इस पिच को शार्क टैंक इंडिया 4 में सुनने के बाद नमिता थापर कहती है कि “आपने इसे ट्रायल किया है।” इस पर पीचर कहती है कि नहीं यही एक चीज है जिसके लिए मैं फंड लेना चाहती हूं। इस पर Namita Thapar कहती है कि फिर हम इस पर कैसे विश्वास कर सकते हैं। पीचर जवाब देती है कि जो मैं ब्रांड को प्रमोट कर रही हूं वह एक सप्लीमेंट है लेकिन इस दौरान शार्क हैरान रह जाते हैं। वहीं यह भी दिखाया जाता है कि गोली पर लिखा होता है कि इसे ट्रायल किया गया है। जब Shark Tank India 4 में पीचर इससे मुकर जाती है तब क्या उन्हें डील मिल पाएगी।

Exit mobile version