Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में एक बार फिर पीचर्स डील लेने के लिए आने वाले हैं और ऐसे में लेटेस्ट प्रोमो को देख जाहिर है कि कई पीचर्स शार्क के दिल को जीतने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में Shark Tank India 4 प्रोमो में एक के बाद एक करके तीन पीचर्स शार्क को इंप्रेस करते दिखे। AI का गजब उपयोग इन पीचर्स के प्रोडक्ट में देखने को मिला जिसे सुनने के बाद नमिता थापर, पियूष बंसल सहित रितेश अग्रवाल की बोलती बंद हो गई और वे अवाक रह गए। आइए देखते हैं क्या था इन प्रोडक्ट्स में खास जिसने शार्क का ध्यान खींचा है।
Shark Tank India 4 में Namita Thapar हुई किस पीचर की फैन
दरअसल शर्क टैंक इंडिया सीजन 4 में Metashot बैट लेकर एक पीचर डील लेने पहुंचता है जो बताता है कि यह एक मिक्स रियलिटी मेटा शॉट बाइक है। इस बैट से आप अपने घर से दुनिया में किसी कोने में अपने दोस्त के साथ कनेक्ट करके क्रिकेट खेल सकते हैं। तो वहीं वही अगला पीचर एक AI पावर पेंडेंट को लेकर आता है जो बताता है यह आपके सारे कन्वर्सेशन को रिकॉर्ड कर उन्हें याद रखता है। ये आपके इंर्पोटेंट टास्क और शेड्यूल को याद दिलाता है बिल्कुल आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह।” Shark Tank India 4 में इस आईडिया को सुनने के बाद पियूष बंसल कहते हैं ओह नाइस तो रितेश अग्रवाल कहते हैं यह वाकई जबरदस्त है तो नमिता थापर कहती है मजा आ गया।
Shark Tank India 4 में पीचर की आईडिया सुनकर शॉक्ड हुए जज
शार्क टैंक इंडिया 4 के इस प्रोमो में Vibrase प्रोडक्ट को लेकर एक और पीचर पहुंचते हैं जो बताते हैं कि यह एक पोर्टेबल बैटरी पावर हाथ में कैरी करने वाला डिवाइस है जो सिर्फ 5 मिनट में बॉडी में लॉस ऑफ़ सेंसेशन का पता लगा लेता है। इस पीचर की बात सुनकर नमिता थापर एक बार फिर इंप्रेस नजर आती है। वीडियो को शेयर करते हुए शार्क टैंक ने कैप्शन में लिखा, “बड़े विचार बड़े सौदे सीजन 4 लगभग आ गया है और तीन दिन बाकी है।” जहां तक बात करें Shark Tank India 4 की तो यह 6 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।