Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनShark Tank India 4: 'मंजे हुए खिलाड़ी…' डिजिटल पेमेंट की मशीन बनाने...

Shark Tank India 4: ‘मंजे हुए खिलाड़ी…’ डिजिटल पेमेंट की मशीन बनाने वाले शार्क के सामने अपना ही खाता गए भूल, जमकर लगी Anupam Mitaal और बाकी जज से क्लास

Date:

Related stories

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में बिलिंग मशीन बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी आई जो शार्क से दिल मांगने के चक्कर में कुछ ऐसा कह जाते है जो उनके लिए भारी पड़ता है। सोशल मीडिया पर Shark Tank India 4 प्रोमो वीडियो देखने के बाद इतना तो होता है कि एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। जहां शार्क को यह समझ में आ गया कि इस पीचर के साथ कुछ तो गड़बड़ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने कैपश्न में लिखा, “जब शार्क को कुछ गड़बड़ का आभास होता है तो कोई भी उनकी तीखी जांच से बच नहीं पाता।” आइए देखते हैं क्या है शार्क टैंक इंडिया 4 वीडियो में।

Shark Tank India 4 में फंसा पीचर

शार्क टैंक इंडिया 4 वीडियो की बात करें तो इसमें लिखा गया है कि अगर सब कुछ सही लगे तो यह ठीक है। यहां डील लेने आए पीचर अपने पिच में कहते हैं भारत के दो करोड़ दुकानदार दिन रात मेहनत करते हैं। रात को जब पूरा का पूरा स्टाफ दुकान से निकल जाता है फिर भी सेठ जी तुम्हें गल्ले पर ही मिलते हैं क्योंकि अभी भी चोपड़े में हिसाब किताब बाकी है इसीलिए हमने बिलिंग मशीन बनाई Ezo बिलिंग मशीन। पिछले दो साल में 35000 से ज्यादा दुकानदारों को डिजिटल किया है। एक करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा बिल बने हैं। 2022-2023 में 4 करोड़ का 2023-24 का 12 करोड़ का और यह साल करीब हम लोग 30 करोड़ का धंधा करेंगे।”

Shark Tank India 4 में कुणाल बहल ने उठाया सवाल

इस पर कुणाल बहल कहते हैं कि 30 करोड़ का जो इस साल करेंगे उसमें हार्डवेयर का कितना रहेगा इस पर पीचर जवाब देते हैं 20 तक। कुणाल बहल कहते हैं 24 करोड़ का जो रेवेन्यू सॉफ्टवेयर का है वह तो बहुत हाई मार्जिन होगा। 80-90 प्रतिशत मार्जिन इस साल तो 20 करोड़ का प्रॉफिट बनना चाहिए। नमिता थापर कहती, “आप जो हमें 30 करोड़ बोल रहे हो वह सही रेवेन्यू नहीं है तो इस पर पीचर कहते हैं पहली बार अकाउंटिंग कर रहा हूं।”

Shark Tank India 4 में Anupam Mittal से लगी पीचर को फटकार

Shark Tank India 4 में अनुपम मित्तल बीच में कहते हैं कि बहुत मंजे हुए खिलाड़ी हैं भाई आप ऐसे मत बोलो कि आपको समझ नहीं। वहीं नमिता थापर कहती है यह ईमानदारी की बात है। वहीं अमन गुप्ता कहते हैं आप धंधा करना चाहते हो तो सही जगह दिमाग लगाओ गड़बड़ से पैसे मत कमाओ।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories