Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 ऑन एयर चल रहा है और देश भर से एक से बढ़कर एक एंटरप्रेन्योर शो में अपने बिजनेस को लेकर आ रहे है। हर बार की तरह इस बार भी कोई बिजनेस आइडिया शार्क्स को पसंद आ रहा है तो कुछ अपनी कमियों की वजह से मंच पर फेल हो जा रहे है। इन्हीं सब के बीच अपने ब्रांड Offmint को प्रमोट करने के लिए बिहार के Ashutosh Kumar शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में पहुंचते हैं। आशुतोष एक फाउंडर के तौर पर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे पहले उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 यानी 2023 में देखा गया था। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या उन्हें इस बार डील मिल पाती है।
Shark Tank India 4 में पहुंचे Ashutosh Kumar ने मांग लिया ये ऑफर
बिहार के समस्तीपुर के आशुतोष शार्क टैंक इंडिया 4 में अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए पहुंचे और सीजन 2 के बाद एक बार फिर धमाकेदार वापसी पहली बार हुई है। शार्क टैंक इंडिया की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा हैजब कोई फाउंडर दोबारा टैंक में आ रहा हो। ऐसे में सभी शार्क शॉक्ड रह जाते हैं। Ashutosh Kumar कहते हैं, “पिछली सीजन में तो मैं बैक फुट पर खेल रहा था इस सीजन में मैं फ्रंट फुट पर खेलूंगा। अपना खुद का ब्रांड लेकर।” वह बताते हैं Offmint युनिसेक्वल मल्टी फैशन ब्रांड है जो हाई स्ट्रीट फैशन को अफॉर्डेबल बनाती है मेरी आस्क है 10 रुपये के लिए 1% इक्विटी।
Shark Tank India 4 में पिचर ने हर किसी को किया इमोशनल
शार्क टैंक इंडिया 4 में ऑफर को सुनने के बाद सभी शार्क शॉक्ड रह जाते हैं। वह बताते हैं कि वह अब तक ढाई करोड़ का सेल कर चुके हैं। हालांकि आशुतोष कुमार अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बताते हैं कि जिस दिन पिछले सीजन में शार्क टैंक का एपिसोड आना था उसी दिन उनके पिता का देहांत हो गया था। वह कहते हैं कि पूरी फैमिली की जब आपके ऊपर रिस्पांसिबिलिटी आती है तो आपको कुछ सॉलिड डिसीजन लेने पड़ते हैं जिंदगी में और Offmint वह डिसीजन है।
Shark Tank India 4 में क्या Ashutosh Kumar को मिलेगा Aman Gupta का साथ
शार्क टैंक इंडिया 4 के जज अमन गुप्ता कहते हैं यह क्रेजी है रोंगटे खड़े हो गए। वह यह भी बताते हैं कि लंदन की रानी अहलूवालिया शार्क टैंक की एक फैन है उन्होंने उनके विज़न में विश्वास किया और offmint बनाने में इन्वेस्ट किया। हालांकि आशुतोष कुमार कहते हैं कि वह यहां पैसे लेने के लिए नहीं आए हैं बल्कि गुरु दक्षिणा के रूप में शार्क के एक्सपीरियंस को लेने के लिए आए हैं।
हालांकि Ashutosh Kumar की यह कहानी सुनने के बाद हर शार्क शॉक्ड रह जाते हैं। वैसे में Shark Tank India 4 एपिसोड स्ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या आशुतोष के Offmint को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हें शार्क से मदद मिलेगा। क्या शार्क उनके साथ हाथ मिलाएंगे। इस सबको जानने के लिए आपको इस एपिसोड को स्ट्रीम होने का इंतजार करना पड़ेगा।