Shark Tank India 4: साड़ी पहनने के लिए महिलाओं को न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। कभी मैचिंग ब्लाउज ढूंढना तो कभी साड़ी पहन कर अपने सामान को कहां रखें इस बात की भी टेंशन बनी रहती है। अगर आप भी है उस लिस्ट में तो शार्क टैंक इंडिया 4 में आपकी हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आया है। अब साड़ी को पहनने से आप बिल्कुल भी नहीं डरने वाले हैं क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा समय की भी जरूरत नहीं है। अब ऐसे में अनुपम मित्तल भी साड़ी पहनी हुई नजर आई तो नमिता थापर चुटकी लेने में पीछे नहीं रही है। आइए जानते हैं आखिर किस पिचर के सामने Anupam Mittal भी साड़ी पहनने पर मजबूर हो गए हैं।
Shark Tank India 4 में पिचर की जादुई साड़ी चर्चा में
शार्क टैंक इंडिया 4 के इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि पिचर रहती है कि “मैं लाई हूं Aseem की 15 सेकंड साड़ी।” वहीं वीडियो में दिखाया जाता है कि अनुपम मित्तल लाल साड़ी पहनकर फुल पोज देती हुई दिखाई देती हैं जिस पर Namita Thapar कहती है कि बस यही देखना बाकी रह गया था। पिचर कहती है कि मुझे इसे पहनने में लगे हैं 15 सेकंड से भी कम समय जिसमें है जादूई पॉकेट। इसे देखकर नमिता थापर और बाकी शार्क हैरान रह जाती है और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। पिचर उसे पॉकेट में से मेकअप के कई प्रॉडक्ट्स निकालती हुई नजर आती है।
Shark Tank India 4 में Namita Thapar ने Anupam Mittal की ली चुटकी
शार्क टैंक इंडिया 4 प्रोमो को शेयर करते हुए Shark Tank India ने लिखा, “सिर्फ 15 सेकंड में अपनी पसंद की साड़ी पाएं। Aseem का इनोवेशन खेल को बदल रहा है। शार्क टैंक इंडिया 4 में आई पिचर एक साड़ी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए और इस दौरान डील की मांग करती हुई दिखी। यह ऐसी वैसी साड़ी नहीं है क्योंकि 15 सेकंड में आप इसे पहन कर तैयार हो सकते हैं। यही वजह है कि शार्क अनुपम मित्तल भी साड़ी पहनकर रेडी हो गए लेकिन उन्हें देखने के बाद नमिता थापर चुप नहीं रह सकी और वह चुटकी लेने पर मजबूर हो गए। इस दौरान Namita Thapar कहती है कि बस यही देखना बाकी रह गया था।
Shark Tank India 4 में पिचर की साड़ी बिजनेस को देख क्या बोल रहे हैं शार्क
वहीं पिचर के जादुई साड़ी को देखने के बाद नमिता थापर पूछती है कि आप अपना सेल बताइए। पिचर कहती है 1.3 कर चुकी हूं तो Anupam Mittal पूछते हैं प्रॉफिट कितना बचा हमारे पास। ऐसे में पिचर सोचने लगती है तो अनुपम मित्तल कहते हैं “जो आपको याद नहीं आ रहा या आपने पूरी तरह समझा नहीं है।” इस पर पिचर कहती है कि ऐसा आपको लगता है कि कंफ्यूजन है लेकिन इतना भी मुझे बिजनेस नहीं आता था यहां तक भी जो आए हैं सब कुछ सीख कर आए हैं। Namita Thapar कहती है आप सीख जाओगे। अब यह देखना दिलचस होने वाला है कि इस साड़ी वाले बिजनेस में कौन से शार्क इन्वेस्ट करते हैं।