Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर जहां पीचर्स डील लेने के लिए आते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर शार्क चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस सबके अलावा एपिसोड में एक दूसरे के टांग खींचना और शार्क के बीच बहस भी काफी चर्चा में रहती है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर शार्क टैंक की तरफ से शेयर किए गए एक क्लिप में Aman Gupta सहित सभी शाॅर्क अनुपम मित्तल की चुटकी लेते हुए नजर आए। आइए देखते हैं क्या है। जहां तक इस Video की बात करें तो यह वाकई काफी मजेदार है और दो शार्क के बीच की जुगलबंदी हर बार लोगों को ठहाके लगाने को मजबूर कर देती है।
Shark Tank India 4 में Anupam Mitaal की Aman Gupta ने खिंचा टांग
जहां तक इस शार्क टैंक इंडिया 4 वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि अनुपम मित्तल एक यंग पीचर से यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो मेरे कजन के मॉम उनको मेरे साथ घूमने नहीं देते थे।” तुम्हारे केस में यह उल्टा है। इस पर पियूष बंसल और Aman Gupta यह कहते हैं कि “हमारी मॉम अभी भी कहती है कि अनुपम से दूर रहो।” जिस पर अनुपम मित्तल हंसने लगते हैं और कुछ नहीं बोल पाते हैं। Shark Tank India 4 वीडियो वाकई काफी मजेदार है जहां एक पीचर दूसरे पीचर की चुटकी लेते हुए दिखाई देने वाले हैं।
Shark Tank India 4 में Anupam Mitaal और Aman Gupta की बात सुन हंसने लगी Namita Thapar
इस शार्क टैंक इंडिया 4 वीडियो को शेयर करते हुए शार्क टैंक ने कैप्शन में लिखा जब आपके माता-पिता कहते हैं बुरे प्रभावों से दूर रहो। वीडियो में अनुपम मित्तल को लेकर जब अमन गुप्ता कमेंट करते हैं तब नमिता थापर तालियां बजाने लगती है और सभी शार्क ठहाके लगाने लगते हैं। इस दौरान Anupam Mitaal खुद भी हंसते हुए नजर आते हैं। प्रोमो को देख यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं और एक यूजर ने कहा, “उससे दूर रह।”
शार्क टैंक इंडिया पर पीचर्स और शार्क के साथ-साथ दो जज के बीच मतभेद को देखना भी लोगों को काफी पसंद आता है। कई दफा किसी डील को लेकर दो शार्क के बीच आपसी समझौता नहीं हो पाता है। इस सब को फैंस खूब एंजॉय करते हैं।